फसल का भुगतान न होने पर किसानों (farmers) में आक्रोश - Mukhyadhara

फसल का भुगतान न होने पर किसानों (farmers) में आक्रोश

admin
f

फसल का भुगतान न होने पर किसानों (farmers) में आक्रोश

भुगतान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

देहरादून/मुख्यधारा

निरंजनपुर मंडी में आढ़तियों के भुगतान न करने का मुद्दा फिर गरमाने लगा है। वार्ता को मंडी पहुंचे किसानों ने पांच अप्रैल तक भुगतान करने का समय दिया है और चेतावनी दी कि भुगतान नहीं हुआ तो आठ अप्रैल को कृषि मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। किसानों ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

वार्ता के लिए उत्तरकाशी से दून पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि बैठक में सीओ के अलावा कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। किसानों ने भुगतान न होने पर वोट न करने की भी चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लगा झटका : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और चैनलों में पार्टी का जोरदार पक्ष रखने वाले गौरव वल्लभ भी भाजपा में शामिल

बताते चलें कि निरंजनपुर मंडी में आढ़तियों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है। किसानों के प्रदर्शन करने के बाद मंडी सचिव के हस्तक्षेप पर आढ़तियों से किसानों का भुगतान कराया जा रहा था। किसानों का आरोप है कि कुछ किसानों का भुगतान ही आढ़तियों ने किया है। अधिक बकाया वाले किसानों को भुगतान नहीं किया जा रहा है।

भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि दो अप्रैल को मंडी सचिव, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीम, एसपी सिटी और सीओ सदर के साथ किसानों की वार्ता तय हुई थी। इसके लिए किसान उत्तरकाशी से बुधवार को दून पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने वार्ता करने की तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया। इससे किसानों में आक्रोश है। तय किया है कि पांच अप्रैल तक खर्च सहित पूरा भुगतान नहीं हुआ तो आठ अप्रैल को किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर कृषि मंत्री के आवास का घेराव करेंगे।पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो किसान वहीं आत्मदाह करेंगे।

यह भी पढ़ें : पिथौरागढ़ में गरजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

इस मौके पर शूरवीर सिंह चौहान, किशोर सिंह राणा, राजपाल सिंह, सुनील कुड़ियाल, कुशाल सिंह, रमेश चौहान, अक्षय चौधरी, सलीम लक्सर, कपिल, अरुण शर्मा मौजूद रहे।

Next Post

कांग्रेस मेनिफेस्टो : कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा, घोषणापत्र से मोदी सरकार को दिया "कड़ा संदेश", न्याय पत्र' में 25 गारंटियों का एलान

कांग्रेस मेनिफेस्टो : कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा, घोषणापत्र से मोदी सरकार को दिया “कड़ा संदेश”, न्याय पत्र’ में 25 गारंटियों का एलान लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 अप्रैल को भाजपा (एनडीए) से पहले अपना घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) […]
c 1 11

यह भी पढ़े