government_banner_ad वन विभाग (Forest department) ने जब्त किए देवदार के 19 अवैध नग, मुकदमा दर्ज - Mukhyadhara

वन विभाग (Forest department) ने जब्त किए देवदार के 19 अवैध नग, मुकदमा दर्ज

admin
v 1

वन विभाग (Forest department) ने जब्त किए देवदार के 19 अवैध नग, मुकदमा दर्ज

नीरज उत्तराखंडी/बड़कोट/मुख्यधारा

अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की कुथनौर रेंज में वन विभाग के कर्मियों द्वारा की गई छापेमारी कार्रवाई में देवदार के उन्नीस अवैध नग बरामद किये गये।

वन विभाग ने आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी व्यक्ति फरार है।

v 2

रेंज कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की प्रभागीय वनाधिकारी डॉ अभिलाषा सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कुथनौर रेंज के अंतर्गत ग्राम किमडार (बडियाड़ ) में अवैध वन सम्पदा के विरुद्ध छापेमारी व तलाशी के दौरान देवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह रावत ग्राम किमडार के घर से 19 नग अवैध देवदार के बरामद किये गये।

यह भी पढें : Padmini Taxi : सपनों की नगरी मुंबई में काली-पीली टैक्सी पद्मिनी का सफर हुआ खत्म, 60 वर्षों से सड़कों पर दौड़ रही थी

नग बरामदगी के दौरान आरोपी व्यक्ति घर से गायब मिला। आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है वही लकड़ी के नगों को जब्त कर दिया गया है।

वन विभाग की टीम में रेंज अधिकारी, शिव प्रसाद गैरोला, सुभाष चंद्र घिल्डियाल, क्यू आर टी टीम लीडर शेखर राणा, वन दरोगा जयदेव रावत, सुनीता चौहान, विजलिया, भगवान सिंह राणा, अतोल चौहान, जयदेव सरपाल , वन वीट अधिकारी सुनील गुंसाई, सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।

यह भी पढें : ज्योति (Jyoti) ने जलाई स्व-रोजगार की जोत! जड़ी-बूटी कृषिकरण से रोप दिए खेत

 

Next Post

अनदेखी: अंगोड़ा-श्रीकोट मोटर मार्ग (Angoda-Srikot Motor Road) का 15 वर्ष बाद भी नहीं हो पाया डामरीकरण

अनदेखी: अंगोड़ा-श्रीकोट मोटर मार्ग (Angoda-Srikot Motor Road) का 15 वर्ष बाद भी नहीं हो पाया डामरीकरण नीरज उत्तराखंडी/पुरोला/मुख्यधारा अंगोड़ा-श्रीकोट मोटर मार्ग को बने 15 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन विभाग डामरीकरण करना भूल गया है। जिसके कारण राहगीरों को परेशानी […]
n 1

यह भी पढ़े