ब्रेकिंग : अवैध अतिक्रमण (illegal encroachment) के खिलाफ वन विभाग का अभियान जारी, लोहबा रेंज के वन कर्मियों ने ध्वस्त किए कई अतिक्रमण
गोपेश्वर/मुख्यधारा
उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देशों के बाद वन भूमि व राजमार्गों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर वन विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत लोहबा वन क्षेत्र के अंतर्गत कई अवैध अतिक्रमणों को आज ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही स्पष्ट संदेश भी दे दिया गया कि यदि किसी और ने भी अवैध अतिक्रमण किया जो उन पर कार्यवाही निश्चित हैं।
उच्च न्यायालय उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में इंद्र सिंह नेगी प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर के निर्देशन में लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न वन पंचायतों में राज्य सड़क मार्गों एवं राष्ट्रीय सड़क मार्गों में पडऩे वाले अतिक्रमण को हटाने एवं चिन्हीकरण कार्य का अभियान किया जा रहा है।
इसी अभियान में मरोड़ा वन पंचायत में सड़क के किनारे बनाए जा रहे कच्चे ढाबे व अन्य अतिक्रमण को वन विभाग की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इसकी कार्यवाही वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ के नेतृत्व में वन कर्मियों ने आज सफलतापूर्वक की गई। इसके साथ ही वन कर्मियों का अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।