बस हादसा : नैनीताल के भीमताल में उत्तराखंड रोडवेज बस गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 20 घायल

admin
n

बस हादसा : नैनीताल के भीमताल में उत्तराखंड रोडवेज बस गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 20 घायल

नैनीताल/मुख्यधारा

उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित भीमताल में एक रोडवेज की बस बुधवार दोपहर हादसे का शिकार हो गई है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों के मरने की सूचना है। 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष बताए जा रहे हैं। ड्राइवर समेत 12 की हालत गंभीर है। बस में ड्राइवर समेत 25 लोग सवार थे। यह बस सुबह करीब 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। नैनीताल के भीमताल इलाके के वोहरा कुन में दोपहर के वक्त हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें : Weather : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी, क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए पहुंचे सैलानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉन्ग साइड से आ रही अल्टो को बचाने के चक्कर में बस खाई में गिर गई। जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट, लोकल टीम और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

सीएम धामी ने एक्स पर लिखा- भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। बता दें कि अभी पिछले माह ही अल्‍मोड़ा में बस हादसा हुआ था, जिसमें 36 बस सवार लोगों की मौत हो गई थीं। वहीं 25 लोग घायल हुए थे। बस में कुल 55 लोग सवार थे।

n 1

यह भी पढ़ें : काम की खबर: मसूरी में क्रिसमस व नववर्ष पर पर्यटकों की भारी आमद को देख इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन्म शताब्दी के अवसर पर लेखक गांव देहरादून में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण

जन्म शताब्दी के अवसर पर लेखक गांव देहरादून में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण नालंदा पुस्तकालय एवं अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन और 72 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ किया स्थापित देहरादून/मुख्यधारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल […]
p 1 73

यह भी पढ़े