दु:खद हादसा: इंदौर मंदिर हादसे (Indore temple accident) में 13 लोगों की मौत, मृतकों में 12 महिलाएं शामिल, रेस्क्यू जारी
देहरादून/मुख्यधारा
राम नवमी पर आज इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। इंदौर पुलिस मकरंद देउसकर ने बताया कि अब तक 13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जिसमें 12 महिलाएं शामिल हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
उन्होंने बताया कि लगातार अभी रेस्क्यू चल रहा है। अभी यह नहीं बताया जा सकता कि अंदर और कितने लोग हो सकते हैं। इंदौर के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसे में अब तक 19 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
हादसे के बाद चीख पुकार सुनते ही आस पास के रहवासी भी मंदिर में पहुंचे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन का अमला व पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और बावड़ी में गिरे हुए लोगो को निकालने का काम शुरू किया गया।
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजन-अर्चना चल रही थी अचानक मंदिर स्थित प्राची बावड़ी धंस गई जिसमे मंदिर में मौजूद पूजा अर्चना कर रहे लोग हादसे का शिकार हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।