Header banner

सुशासन सप्ताह के अंर्तगत बेटियों के लिए म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य का चौथा सत्र आयोजित

admin
b 1 5

सुशासन सप्ताह के अंर्तगत बेटियों के लिए म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य का चौथा सत्र आयोजित

राजकीय इंटर कालेज देवतोली की 30 बालिकाओं ने किया प्रतिभाग, बेटियां हुई खुश

बागेश्वर/मुख्यधारा

सुशासन सप्ताह एवं बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बेटियों के लिए मेरा सपना,मेरा लक्ष्य (म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य) कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम आशीष भटगांई एवं महिला अधिकारियों ने बेटियों के साथ संवाद किया। बेटियों के सपने और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्हें प्रेरणा दी तथा अपने अनुभवों को साझा किया। उसके बाद बेटियों को सरकारी कार्यालयों के क्रियाकलापों और सरकार की स्वरोजगार परक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के साथ ही विकास भवन,एसपी कार्यालय का एक्सपोजर विजिट कराया गया।

b 1 4

यह भी पढ़ें : दु:खद : राजस्थान में दर्दनाक हादसा, पांच लोग जिंदा जले, 30 गाड़ियां जलकर राख

शनिवार को जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बेटियों के सपने औऱ लक्ष्य को जाना। उन्होंने बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ समग्र विकास औऱ जीवन के प्रति मूल्यों को भी आत्मसात करने को कहा। साथ ही बेटियों को अपने अंदर आलोचनात्मक सोच पैदा करने और योग्यता का विकास पर बल दिया। ताकि बेटियों को जानकारी विश्लेषण, मूल्यांकन और व्याख्या करने की क्षमता का विकास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा किसी भी कार्य को करने के लिए आपको अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। इसलिए जिस भी कार्य क्षेत्र का चुनाव करें उस पर कड़ी मेहनत करें।

यह भी पढ़ें : पौड़ी गढ़वाल : रिखणीखाल के गुलदार/बाघ प्रभावित स्कूलों में तीन दिन अवकाश के आदेश

कार्यक्रम में महिला अधिकारियों ने भी बेटियों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,होमियोपैथिक अधिकारी डॉ बेला महर्षा,डॉ दिया गुणवंत ने बेटियों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए अपनी क्षमता व रुची के अनुरूप मेहनत करने की प्रेरणा दी। सब इंस्पेक्टर मीना रावत ने पुलिस में जाने वाली बेटियों को जानकारी प्रदान की। तथा लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ अनुशासन को जरूरी बताया। डीपीओ डॉ मंजुलता यादव,क्रीड़ा अधिकारी किरन नेगी, बीईओ गरुड़ कमलेश्वरी मेहता, एपीओ रश्मि,नर्सिंग अधिकारी शीतल रावत, सीडीपीओ आशा भट्ट, प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर सृष्टि कांडपाल ने भी बेटियों को प्ररेणादायक सुझाव दिए। तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से सीख ले जाने और अवसरों का सद्पयोग करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कीर्तिनगर में कांग्रेस ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

कीर्तिनगर में कांग्रेस ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला कहा- अंबेडकर का अपमान कर माफी मांगने के बजाय धक्का मुक्की पर उतर आई है भाजपा कीर्तिनगर/मुख्यधारा सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंद के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह […]
k 1 6

यह भी पढ़े