चौथा टेस्ट मैच : भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई करारी हार, टीम इंडिया के आखिरी सात खिलाड़ी 34 रन बनाकर आउट हुए

admin
c 1 32

चौथा टेस्ट मैच : भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई करारी हार, टीम इंडिया के आखिरी सात खिलाड़ी 34 रन बनाकर आउट हुए

मुख्यधारा डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हरा दिया। इसी हार के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई। यशस्वी जायसवाल का दूसरी पारी में जमकर बल्ला चला, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। इस हार का सबसे बड़ा कारण थर्ड अंपायर्स का एक विवादित फैसला रहा, जिसमें यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन रिव्यू पर पर्याप्त सबूत नहीं होने के बावजूद थर्ड अंपायर्स ने उन्हें आउट किया। यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, लेकिन पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद जडेजा और रेड्डी के भी विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। वे 3 विकेट ले चुके हैं। मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन और ट्रैविस हेड को एक-एक विकेट मिले। भारतीय टीम को मेलबर्न में 13 साल बाद पराजय का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: भाजपा ने जारी किए मेयर प्रत्याशियों की सूची, देहरादून में अभी भी वेटिंग

भारत ने अपने आखिरी सात विकेट 20.3 ओवरों में सिर्फ 34 रन बनाने में गंवाए। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन का खेल 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन की शुरुआत होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 83.4 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली।

उन्होंने 208 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 84 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में भी 82 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत व अन्य खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला। इस मैच में हार की वजह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल रहे। ये तीन अनुभवी बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सोशल मीडिया पर इनको फैंस हार की वजह बोल रहे हैं। रोहित ने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव उत्तराखंड: देहरादून मेयर के लिए भाजपा ने सौरभ थपलियाल तो कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल पर लगाया दांव

विरटा ने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 5 रन बनाए, जबकि राहुल ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाए। इन तीनों का खबर प्रदर्शन टीम इंडिया की हार की वजह बना। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा।

Next Post

नंदप्रयाग में सड़क से भूस्खलन का मलबा हटने पर राहगीरों को मिली राहत

नंदप्रयाग में सड़क से भूस्खलन का मलबा हटने पर राहगीरों को मिली राहत मुख्यमंत्री ने नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में प्रोटेक्शन कार्य भी शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश। चमोली / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर बद्रीनाथ राष्ट्रीय […]
c 1 34

यह भी पढ़े