भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर करते मंत्री गणेश जोशी ने की पुष्पांजलि अर्पित

admin
j 2

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर करते मंत्री गणेश जोशी ने की पुष्पांजलि अर्पित

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के विचार को जनमानस तक पहुँचाने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धासुमन दिये। उन्होंने कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए दिया गया उनका बलिदान हमें सदैव राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि उनके विचार व आदर्श तथा माँ भारती की सेवा के लिए समर्पित सम्पूर्ण जीवन देश की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों व सिद्धांतों को आत्मसात कर एक विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें : हरदा को किसने बताया बिखरी टीम के शून्य पर आउट हारे हुए कप्तान!!

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर रतन सिंह चौहान एवं संजय गुप्ता ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया। गोष्ठी में प्रमुख रुप से मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, राजीव गुरुंग, प्रदीप रावत, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, वीर सिंह चौहान सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सचिव पंचायतीराज चंद्रेश कुमार ने दी ये अपडेट

उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सचिव पंचायतीराज चंद्रेश कुमार ने दी ये अपडेट देहरादून/मुख्यधारा सचिव पंचायतीराज चंद्रेश कुमार ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण व्यवस्था से संबंधित नियमावली की अधिसूचना (गजट नोटिफिकेशन) की प्रक्रिया गतिमान है। […]
Screenshot 20250623 215413 Gallery

यह भी पढ़े