दु:खद हादसा(Gas leak in Ludhiana) : लुधियाना में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत, कई बीमार, राहत बचाव कार्य जारी

admin
IMG 20230430 WA0014

दु:खद हादसा (Gas leak in Ludhiana) : लुधियाना में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत, कई लोग बीमार, राहत बचाव कार्य जारी

मुख्यधारा डेस्क 

रविवार सुबह पंजाब के लुधियाना में एक दुखद हादसा हुआ है। एक रिहायशी इलाके में फैक्ट्री से गैस का रिसाव होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए।

मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। कई लोग घरों पर हैं लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ है। दस से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: 100th episode of Mann Ki Baat: पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सौवां एपिसोड सुनने को भाजपा नेताओं में छाया जोश, आप भी सुनें

पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल रखा है। पूरे इलाका सील कर दिया गया है। बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है।

IMG 20230430 WA0013

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैस लीक होने से छह लोगों की मौत हो गई और कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

लुधियाना गैस लीक कांड में मारे गए परिजनों को पंजाब की मान सरकार ने 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

लुधियाना कमिश्नर सुरभि मल्लिक ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों के उपचार का खर्च भी सरकार वहन करेगी। गैस के रिसाव से और नुकसान न हो, पुलिस ने आसपास के 300 मीटर के इलाके को खाली करा दिया है।

इसके साथ ही गैस का रिसाव बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के मुताबिक एक किराना दुकान से गैस रिसाव कैसे हुआ। गैस कौन सी थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

हालांकि आशंका जताई जा रही है कि अमोनिया गैस ही लीक हुई है। मरने वालों में पांच महिलाए, छह पुरुष और 10 एवं 13 साल के दो बच्चे शामिल हैं। गैस लीक में एक बिल्ली की भी मौत हुई है। मृतकों के शवों को लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, ड्रोन से घरों की छतों की जांच की जा रही है।

लुधियाना में गैस रिसाव से मरने वालों की सूची

लुधियाना गैस लीक में मरने वालों की पहचान हो गई है। इसमें कविलाश (37), पत्नी वर्षा, (35), बेटी कल्पना (16) अभय (13) और आर्यन (10) हैं। ये सभी मूल रूप से बिहार के जिला गया, गांव भीमपुर मंजियावा, थाना कोंच के निवासी है।

ये परिवार पिछले 30 सालों से ग्यासपुरा लुधियाना में रह रहा है। इसके अलावा सौरव गोयल (35), पत्नी प्रीति (31), मां कमलेश गोयल (60) की भी इस हादसे में मौत हो गई है। ये सभी ग्यासपुरा के ही रहने वाले हैं।

इसके अलावा नवनीत (39), पत्नी नीतू देवी (37) की भी दम घुटने से मौत हो गई है। ये सभी मूल निवासी गांव शीतल बकुरहर, पुलिस स्टेशन सराय, वैशाली, बिहार के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक अज्ञात महिला (25 साल लगभग) की भी इस हादसे में मौत हो गई है।

Next Post

मन की बात कार्यक्रम में कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख बीना राणा (Bina Rana) ने की शिरकत

मन की बात कार्यक्रम में कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख बीना राणा (Bina Rana) ने की शिरकत कल्जीखाल/मुख्यधारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात के 100वां एपिसो कार्यक्रम में विकासखण्ड कल्जीखाल में कारगिल शहीद धर्मसिंह रा0इ0का0 कल्जीखाल के बूथ 1 एवं […]
IMG 20230430 WA0018

यह भी पढ़े