ऊधमसिंहनगर/मुख्यधारा
गौवंशीय पशुओं की हत्या कर शहर का माहौल खराब करने के आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।
ऊधमसिंहनगर पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 10 जनवरी 2022 को थाना ट्रांजिट कैम्प आरिन्द राधे राजा पुत्र ढाकनलाल निवासी वार्ड न0 13 दूधियानगर रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर सदस्य गौरक्षा दल की तहरीर दी थी कि गगन ज्योति बारात घर के ठीक सामने सड़क के पार खाली प्लाट में भीड़ एकत्रित होने व खाली प्लाट मे गोवंशीय पशुओं की गौहत्या कर शवों को खाली प्लाट में डालने व धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नीयत से गौवशीय पशुओं की हत्या की गई थी। इस संबंध में सम्बना में थाना ट्राजिट कैम्प में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विधानसभा चुनाव की आचार सहिता लागू होने के कारण घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल पर जाकर घटना का जायजा लिया व मौके पर तथा आस पास सम्पूर्ण जनपद का पुलिस फोर्स व पीएसी की कई कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी। एसएसपी व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में एसओजी गौवंश संरक्षण स्कावड व पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा सुराग के आधार पर एक सफेद रंग की संदिग्ध होण्डा सिटी कार को गदरपुर की ओर से तीनपानी से होते हुये घटनास्थल आवास विकास क्षेत्र में आते हुये तथा घटनास्थल के आस पास के कैमरों से चार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा घटना में शामिल तथा घटना के बाद वाया दिनेशपुर गदरपुर की ओर को वापस जाते देखा गया। सूचना पर एसओजी टीम द्वारा उक्त कार का सही रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी२५एक्स0240 तस्दीक किया गया।
इस दौरान यह भी पता चला कि उक्त अभियुक्त गणों में से कुछ लोग गदरपुर क्षेत्र में रह रहे हैं तथा मूल रूप से जिला रामपुर के रहने वाले हैं। इस पर 13 जनवरी को प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट, उ0नि0 धीरेन्द्र उ0नि0 कौशल भाकुनी, उ0नि0 विजय सिंह, कानिए 784 विनेश सिंह कानि0 1020 राकेश खेतवाल कानि0656 नीरज भोज कानि0 1046 राजेन्द्र कश्यप जाफरपुर महतोष मस्जिद वाली गली के पास वाले घर थाना गदरपुर से अभियुक्त अयूब उर्फ हक्ला पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला अगलका थाना स्वार जिला रामपुर हाल जाफरपुर मजार वाली मस्जिद के पास वार्ड न0 5 थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अयूब उर्फ हक्ला द्वारा घटना के दिन दोनों गौवंशीय जानवरों को काटने के बाद अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर बाकी अवशेष मौके पर छोडऩे व गौमांस को अफसर अली व शौलत अली के साथ बेचने की बात स्वीकार की गई। यह भी बताया गया कि सबने हिस्सा बराबर बांटा, जिस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अफसर अली व शौलत अली के नाम की वृद्धि कर साक्ष्यों के आधार पर धारा 34/120 भा0द0 वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त अयूब उर्फ हक्ला द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन को भी इनके कब्जे में होना बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अयूब उर्फ हकला पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला थाना स्वार जिला रामपुर हाल जाफरपुर मजारी मस्जिद के पास वार्ड न0 5 थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर
2.अफसर अली पुत्र हुसैन निवासी खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 70 वर्ष
3. शौकत अली पुत्र नक्शे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष ।
प्रकाश में आये अभियुक्त गण
1.दानिश पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0 2. उसमान पुत्र नक्शे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0
3. नईम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला अगलका थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गणो पर उ0प्र0 व उत्तराखण्ड में गोंवश एंव लूट धारा 307 भा0द0वि0 में कई अभियोग दर्ज हैं। अभियुक्त उस्मान तथा दानिश थाना अजीम नगर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, गैंग का सरगना दानिश उपरोक्त है।
1. दानिश थाना गदरपुर-02 अभियोग थाना काशीपुर 01 थाना स्वार जिला रामपुर 02 थाना अजीमनगर 08, थाना टाण्डा 04, थाना सिविल लाइन रामपुर 02
2. अभियुक्त अयूब उर्फ हक्ला थाना स्वार 03, थाना विलासपुर 01 थाना अजीमनगर 01
3. अभियुक्त नईम थाना स्वार 3 थाना बाजपुर 01
4. अभियुक्त उस्मान थाना स्वार 03, थाना आईटीआई- 01, थाना अजीमनगर 05, थाना टाण्डा रामपुर 01
5. अभियुक्त शौकत अली थाना अजीमनगर 02, थाना गंज रामपुर 01 थाना स्वार 01
6. अभियुक्त आकसर अली थाना अजीमनगर 02
यह भी पढें: ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 3200 कोरोना पॉजीटिव व तीन की मौत। सक्रिय मरीज हुए 12349
यह भी पढें: विधानसभा चुनाव उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी ने की तीसरी सूची जारी
यह भी पढें: बड़ी खबर: गौवंशीय पशुओं की हत्या कर शहर का माहौल बिगाडऩे वाले आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!