अच्छी खबर : ‘घर की पहचान लाडली के नाम’ (Ghar Ki Pehchan Ladli Ke Naam) कार्यक्रम से होगा बेटियों के साथ होने वाला भेदभाव खत्म, बेटा-बेटी में करेंगे समानता स्थापित: उदय प्रताप सिंह
किच्छा/मुख्यधारा
उत्तराखंड में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत बाल विकास विभाग विभाग बड़े जोर-शोर योजना की सफलता को लेकर जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आज बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत नगर निगम किच्छा में जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ‘घर की पहचान लाडली के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय कर्मियों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिले की 1100 बालिकाओं के नाम की नेमप्लेट होग वितरण
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने मुख्यधारा को जानकारी देते हुए बताया कि ‘घर की पहचान लाडली के नाम’ कार्यक्रम में जिले की कुल 1100 बालिकाओं के नाम की नेमप्लेट के वितरण का कार्य किया जाना है। इसके अलावा जनपद के 13 जी0जी0आई0सी0 विद्यालयों की 619 आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को स्कूल यूनिफार्म (सलवार सूट एवं दुपट्टा) का वितरण किया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि उक्त गतिविधि का उद्देश्य बेटियों के साथ होने वाले भेदभावों को खत्म कर बेटे और बेटी में समानता स्थापित करना है। जिसमें किच्छा शहर की 150 बालिकाओं के नाम नेम प्लेट वितरण का कार्य किया गया।
इस मौके पर जी0जी0आई0सी0 किच्छा की आर्थिक रूप से कमजोर 50 बालिकाओं को स्कूल यूनिफार्म (सलवार सूट एवं दुपट्टा) वितरीत की गयी।
इसके अलावा 27 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी। जिसमें गर्भवती महिलाओं को पोषाहार टोकरी का वितरण किया गया। 51 नवजात बच्चों के अन्नप्राशन का कार्य भी किया गया।
कार्यक्रम में कविता रिमझीयाल, सुपरवाइजर द्वारा विभाग के अंतर्गत चालित सभी योजनाओं का विस्तार पूर्ण विवरण किया गया। शोभा जनोटी सुपरवाइजर द्वारा भी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमें रुद्रपुर ग्रामीण की बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त सुपरवाइजर एवं एन0एन0एम0 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़े :Graphic Era में विथ संगम का आयोजन