अच्छी खबर: सूबे को देंगे 142 पीएम-श्री स्कूल (PM-Shri School) एवं एनएससीबी छात्रावासों की सौगात - Mukhyadhara

अच्छी खबर: सूबे को देंगे 142 पीएम-श्री स्कूल (PM-Shri School) एवं एनएससीबी छात्रावासों की सौगात

admin
a 1 4

अच्छी खबर: सूबे को देंगे 142 पीएम-श्री स्कूल (PM-Shri School) एवं एनएससीबी छात्रावासों की सौगात

  • केन्द्रीय शिक्षा मंत्री 12 सितम्बर को करेंगे विद्या समीक्षा केन्द्र का शुभारम्भ
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृति व शोध प्रोत्साहन योजनाओं का करेंगे श्रीगणेश

देहरादून/मुख्यधारा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आगामी 12 सितम्बर को देहरादून में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण एवं प्रदेश के 142 पीएम-श्री स्कूल्स व 3 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधवी छात्रवृत्ति योजना तथा उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का विधिवत शुभारम्भ करेंगे।

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ बेहतर मॉनिटिरिंग एवं शिक्षा के कम्प्युटरीकरण को लेकर केन्द्र सरकार के सहयोग से विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसका विधिवत शुभारम्भ आगामी 12सितम्बर को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय के परिसर में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढें : Morocco Earthquake : मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2000 पार, सैकड़ो लोग मलबे में दबे, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, रेस्क्यू जारी

इसके अलावा मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रदेश को प्रथम चरण में स्वीकृत 142 पीएम-श्री स्कूल्स एवं तीन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों की सौगात देंगे। जिनके निर्माण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा इसी वित्तीय वर्ष में रूपये 7291 लाख की स्वीकृति देते हुये प्रथम किस्त रूपये 1823 लाख जारी कर दी गई हैं। जबकि द्वितीय चरण के पीएम-श्री स्कूल्स की स्वीकृति शीघ्र मिलने की उम्मीद है।

इसी क्रम में 6 से 12 आयु वर्ग के गरीब एवं असहाय छात्र-छात्राओं के लिये तीन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास भी करेंगे, जो कि श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल), ऊधमसिंह नगर एवं चम्पावत में खोले जायेंगे। जबकि इससे पूर्व प्रदेश के 11 जनपदों में आवासीय छात्रावास पूर्व से ही चल रहे हैं जिसमें लगभग तीन हजार छात्र-छात्राएं रह रहे हैं। इन नये तीन आवासीय छात्रावासों के तैयार होने के उपरांत राज्य में कुल 13 आवासीय छात्रावास बन जायेंगे, जिनमें से तीन छात्राओं व 10 छात्रों के लिये अनुमन्य हैं।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड में सड़कों पर घूमने वाली गायों को चिन्हित कर गौसदनों (cowsheds) में रखा जाएगा

डॉ. रावत ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य में शुरू की गई मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ती योजना एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का भी श्रीगणेश करेंगे। इसके अतिरिक्त एनडीए, आईएमए कैडेट पुरस्कार योजना के तहत सूबे से इस वर्ष चयनित कुल 77 कैडेट्स को रूपये 50 हजार की प्रोत्साहन राशि का चैक भी वितरित करेंगे।

Next Post

Badrinath dham: अहमदाबाद के तीन दर्जन दिव्यांग "जय बदरीविशाल" के उदघोष के साथ मत्था टेकने पहुंचे बदरीनाथ धाम

Badrinath dham: अहमदाबाद के तीन दर्जन दिव्यांग “जय बदरीविशाल” के उदघोष के साथ मत्था टेकने पहुंचे बदरीनाथ धाम मंदिर में आकर धन्यता का भाव श्री बदरीनाथ धाम/मुख्यधारा दिव्यांगों के कल्याण हेतु कार्य कर रही अहमदाबाद गुजरात की संस्था ” अंधजन […]
b 1 4

यह भी पढ़े