Header banner

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड में सेब के काश्तकार लगा पाएंगे अपनी पसंद की सेब की Seedling or Clonal रूटस्टॉक की वैरायटी

admin
good

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड में सेब के काश्तकार लगा पाएंगे अपनी पसंद की सेब की सीडलिंग या क्लोनल (Seedling or Clonal) रूटस्टॉक की वैरायटी

  • कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री जोशी ने की समीक्षा बैठक

  • उद्यान मंत्री बोले, 4 जनवरी को होगी सेब काश्तकारों की बैठक, प्रदेश के काश्तकारों को किया आमंत्रित

  • सेब के काश्तकार लगा पाएंगे अपनी पसंद की सेब की सीडलिंग या क्लोनल रूटस्टॉक की वैरायटी

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा शीतकालीन सीजन में सेब के पौधों वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा पौधा किसानों की आत्मा होती है और सेब बागवानों को अच्छी पैदावार और उच्च गुणवत्ता युक्त पौध सेब बागवानों को वितरित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सेब पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : दिल्ली कंझावाला कांड (Delhi Kanjhawala incident) : युवती को कार से घसीटने के मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, शव का हुआ पोस्टमार्टम

मंत्री जोशी ने कहा सेब कास्तकारों कि जो मांग है उनके अनुसार उन्हें सेब के रूटस्टॉक क्लोनल की वैरायटी या सीडलिंग सहित अन्य विभिन्न प्रजाति के जो भी पौधे सेब कास्तकार मांग करता है उन्हें वही पौधे उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा मंत्री जोशी ने नर्सरियों पर लगने वाले जीएसटी को भी हटाने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा सेब के पौधों के गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय।

यह भी पढें :  Uttarakhand : सूचना अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने ग्रहण किया पदभार, विभिन्न संगठनों व मीडिया प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

मंत्री जोशी ने कहा 4 जनवरी को सेब के काश्तकारों की एक बैठक बुलाई है, जिसमे उन्होंने प्रदेश के सभी काश्तकारों को आमंत्रित किया ताकि उनके सुझाव लिए जा सकें। मंत्री जोशी ने कहा इस बैठक के माध्यम से जो भी सुझाव किसानों के आएंगे निश्चित ही उन्हें शामिल किया जाएगा। आने वाले समय में जब सेब कास्तकार अपनी पसंद के सेब की वैरायटी लगाएगा निश्चित ही यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

मंत्री जोशी ने कहा कि जो सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी हो उस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है।इस अवसर पर सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, सचिव नितिका खंडेलवाल, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से जुड़ी आज बड़ी खबर आ रही है। जहां 2016 की वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती में धांधली को लेकर छह और […]
uksssc

यह भी पढ़े