Header banner

उत्तराखंड से अच्छी खबर: प्रदेश में नि:शुल्क वितरित होंगे शीतकालीन फल पौध : Ganesh Joshi

admin
gnesh joshi

उत्तराखंड से अच्छी खबर: प्रदेश में नि:शुल्क वितरित होंगे शीतकालीन फल पौध: गणेश जोशी (Ganesh Joshi)

  • सेब, खुमानी, आडू, प्लम, नाशपाती, अखरोट, कीवी आदि प्रजातियों के पौधे किये जाऐंगे वितरित
  • वर्तमान में राजकीय उद्यानों में उपलब्ध हैं 2.60 लाख पौंधे

देहरादून/मुख्यधारा

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार के विजन-2025 के अन्तर्गत बागवानी फसलों का उत्पादन दोगुना किये जाने के लिए कृषकों को अधिक से अधिक फलदार पौधों का वितरण कर लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकता है और हमने राजकीय पौधालयों में उत्पादित समस्त शीतकालीन फल पौधों को कृषकों के प्रक्षेत्र में रोपण किये जाने के लिए निःशुल्क वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। विदित हो कि सरकार द्वारा शीतकालीन पौंधों का निशुल्क वितरण प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है।

gnesh joshi 1

Uttarakhand : Tehri के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

मंत्री ने बताया कि राज्य में स्थापित 93 राजकीय उद्यानों या पौधालयों में मौसम वर्षाकालीन एवं शीतकालीन में विभिन्न प्रकार की फल पौध रोपण सामग्री उत्पादित की जाती है। राजकीय उद्यानों में शीतकाल में मुख्य रूप से सेब, खुमानी, आडू, प्लम, नाशपाती, अखरोट, कीवी आदि प्रजातियों के पौधे तैयार किये जाते हैं। इस वर्ष शीतकालीन में लगभग 2.60 लाख फल पौधे राजकीय उद्यानों में उपलब्ध हैं, जिनका वितरण प्रदेश भर में निशुल्क किया जाऐगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की बागवानी को एक नई ऊँचाई प्रदान कर सरकार के विजन-2025 तक बागवानी के उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य को सफल बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

यह भी पढ़े : हाईकमान की मुहर : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाया गया, अगले साल तक बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का संकल्प है कि जब राज्य निर्माण की रजत जयंती होगी, तब हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में होगा। मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हमने आम नागरिकों और औद्योनिक क्षेत्र में कार्य कर रहे कृषिकों के साथ चर्चा कर प्रदेश में बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लिये। जहां पहले सिर्फ कुछ ही वरायटी के लिए परमिशन दी जाती थी, वहीं अब एम-7, एम-9, एमएम-106 एवं एमएम-111, सीडलिंग रुटस्टाक में से जो भी बागवान को ठीक लगे, उसे वह अपने बगीचें में लगा सकता है।

यह भी पढ़े : Agriculture and Farmers WelfareElection : मेघालय-त्रिपुरा और नागालैंड में निर्वाचन आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान, नॉर्थ ईस्ट के इन राज्यों में जानिए मौजूदा सियासी स्थित

विदित हो कि इस सम्बन्ध में शासन द्वारा दिनांक 16 जनवरी, 2023 को शासनादेश निर्गत किया चुका है। राज्य के समस्त कृषक या बागवान एवं इच्छुक व्यक्ति अपने प्रक्षेत्र पर फलदार पौधों के रोपण के लिए अपने जनपद में स्थापित उद्यान सचल दल केन्द्र/मुख्य उद्यान अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर निःशुल्क फल पौध प्राप्त कर रोपण कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा में 76 हजार, बागेश्वर में 7 हजार, पिथौरागढ़ में 18 हजार, चम्पावत में 14 हजार, नैनीताल में 25 हजार, चमोली में 10 हजार, पौड़ी में 15 हजार, कोटद्वार में 9 हजार, उत्तरकाशी में 51 हजार, टिहरी में 10 हजार एवं देहरादून 7 हजार पौंधे राजकीय पौंधालयों में शीतकालीन फल उपलब्ध हैं।

Next Post

अच्छी खबर: 824 महिला स्वास्थ्य कर्मी मिलने से उत्तराखंड में Health Services को मिलेगी नई ऊर्जा

अच्छी खबर: 824 महिला स्वास्थ्य कर्मी मिलने से उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं (health services) को मिलेगी नई ऊर्जा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने किया 824 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का अंतिम रिजल्ट जारी देहरादून/मुख्यधारा स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं […]
health 1

यह भी पढ़े