Good News: इस विभाग में खुलने जा रहा है नौकरियों का पिटारा,आज होगी अहम बैठक
मुख्यधारा
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी आ रही है। जहां पंचकर्म सहायकों के 224 पदों के सृजन को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।
इसके अलावा होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में फार्मासिस्टों के पद सृजन को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक के संबंध में उप सचिव गजेंद्र सिंह कफलिया ने सूचना जारी की है, जिसके अनुसार आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभागान्तर्गत प्रस्तावित पदो के सृजन सम्बन्धी निम्नांकित प्रकरणों में विचार विमर्श किये जाने हेतु सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में दिनांक 06.12.2022 को सांय 04:30 बजे उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी है।
पंचकर्म सहायकों के 224 पदों का सृजन ।
राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में स्थापित आयुष विंगों में आई०पी०एच०एस० मानकानुसार फार्मासिस्टों के (124 – आयुर्वेदिक, 277 – होम्योपैथिक) पदों का सृजन ।
राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के 90पदों का सृजन।
जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थापित 50 शैय्यायुक्त चिकित्सालय में पदो का सृजन।
जनपद हरिद्वार में मोहनपुरा रुड़की में यूनानी / होम्योपैथ चिकित्सालय में पदों का सृजन।
उक्तानुसार प्रस्तावित बैठक में निर्धारित तिथि को यथासमय समस्त सूचनाआ / वादों की अद्यतन स्थिति सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें।