Header banner

अच्छी खबर: एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर दिया जाएगा ऋण (Loans), जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

admin
r 1 5

अच्छी खबर: एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर दिया जाएगा ऋण (Loans), जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

महालक्ष्मी किट का भी बढ़ेगा दायरा अब पहले बालक के जन्म पर भी मिलेगी किट, जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव: रेखा आर्या

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून स्थित शासकीय आवास पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में बैठक की। बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने विभाग में अभी तक किये जा रहे कार्यो और प्रस्तावित प्रस्तावों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की।

r 2 4

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि एकल महिला स्वरोजगार योजना की घोषणा में यह निर्णय लिया गया कि अब महिलाओं को स्वरोजगार हेतु बेहद सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि वह अपना कोई भी स्वरोजगार शुरू करने के साथ ही अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें।उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव बना कर अगली कैबिनेट बैठक में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Transfer of police officers): इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत बहनों,वन स्टॉप सेंटर,महालक्ष्मी किट, सहित कई अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी आंगनबाड़ी बहने लगतार आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हे की व्यवस्था होने की बात उठाती रही हैं जिसके लिए आज की बैठक में हमने निर्णय लिया है कि हम इसका भी प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री जी के सम्मुख इसे रखेंगे जिससे कि हमारी आंगनबाड़ी बहनों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

साथ ही उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी किट को लेकर लगातार मांग उठती रही है कि जिसप्रकार यह प्रथम लड़की के जन्म पर दिया जाता है ठीक उसी प्रकार यह लड़के के जन्म पर भी दी जाए ऐसे में आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब महालक्ष्मी किट लड़कियों के साथ प्रथम जन्मे लड़कों भी दिया जाएगा, जिसका कि जल्द प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट में लाया जाएगा ,इसके दिशा निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

यह भी पढें : Ganga Path: गंगा पथ यात्रा से संवरेगा ऋषिकेश से देवप्रयाग तक चारधाम का पौराणिक मूल मार्ग

इस अवसर पर विभागीय सचिव हरिचंद सेमवाल,उपनिदेशक विक्रम सिंह,मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

स्वच्छता से ही डेंगू (dengue) को रोका जा सकता है : अनिता ममगाई

स्वच्छता से ही डेंगू (dengue) को रोका जा सकता है : अनिता ममगाई राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर  महापौर की अगुवाई में चला स्वच्छता अभियान ऋषिकेश/मुख्यधारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर  महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्र अमित ग्राम व […]
swa 1

यह भी पढ़े