Header banner

अच्छी खबर: उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले पर बालक के जन्म पर भी (प्रथम दो प्रसव पर) मिलने वाली महालक्ष्मी किट (Mahalaxmi Kit) का शासनादेश जारी :- रेखा आर्या

admin
p 1 13

अच्छी खबर: उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले पर बालक के जन्म पर भी (प्रथम दो प्रसव पर) मिलने वाली महालक्ष्मी किट (Mahalaxmi Kit) का शासनादेश जारी :- रेखा आर्या

जो कहा, वह किया:-रेखा आर्या

देहरादून/मुख्यधारा

आज महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि बीते दिनों माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महालक्ष्मी किट को लेकर एक अहम निर्णय लिया गया था। जो महालक्ष्मी किट सिर्फ बेटियों के जन्म पर दी जाती थी उसे अब बेटों के जन्म (प्रथम दो प्रसव ) पर भी दिया जाएगा। ऐसे में अब महालक्ष्मी किट बेटी और बेटे दोनों के जन्म पर प्राप्त होगी। मेरे द्वारा पूर्व में भी इस बात को कहा गया था कि हम जल्द ही बेटों के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट देंगे जिसके लिए विभाग लगातार प्रयासरत था। जिसका कि शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

p 1 12

यह भी पढें : देहरादून व ऊधमसिंह नगर को मिला बेस्ट हॉस्पिटल का अवार्ड (Best Hospital Award), जिला अस्पताल चमोली के खाते में गया ईको फ्रेंडली पुरस्कार

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महालक्ष्मी किट हम बालिकाओ के जन्म पर देते हुए आ रहे थे ऐसे में जनभावनाओं के अनुरूप यह मांग लगातार की जा रही थी कि इसे बेटो के जन्म पर भी दिया जाए। अब इसे जेंडर आधारित ना करते हुए महिला के प्रथम दो प्रसव तक महालक्ष्मी किट दिये जाने का शासनादेश भी हो गया है। ऐसे में जो लैंगिक समानता है वह यहां पर दिखती है। अब महालक्ष्मी किट को बेटों के जन्म पर भी अधिक से अधिक महालक्ष्मीयां प्राप्त कर पाएंगी।

p 2 2

यह भी पढें : उत्तराखंड : मैदान-पहाड़ को बांटने वाले नहीं होंगे कामयाब

Next Post

उत्तराखंड: विशेषज्ञ चिकित्सकों (specialist doctors) की 65 साल में होगी सेवानिवृत्तिः डॉ. धनसिंह रावत

उत्तराखंड: विशेषज्ञ चिकित्सकों (specialist doctors) की 65 साल में होगी सेवानिवृत्तिः डॉ. धनसिंह रावत कैबिनेट में शीघ्र लाया जायेगा प्रस्ताव, पृथक कैडर भी बनेगा राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशिलिस्टों का बढ़ेगा वेतनमान प्रोफेसर की न्यूनतम आयु सीमा 62 व […]
d 1 7

यह भी पढ़े