सनातन हिन्दू धर्म (Sanatan Hindu Dharma) रक्षक के स्वामी दर्शन भारती का पुरोला में भव्य स्वागत
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
सनातन हिंदू धर्म रक्षक संगठन के दर्शन लाल भारती का रविवार पुरोला पहुंचने पर मुख्य बाजार में हिंदूवादी संगठनों तथा सामाजिक संगठनों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
उसके बाद दर्शन लाल भारती के साथ आये अन्य संतों के साथ श्री कुमुड़ेश्वर नागराज मंदिर में विश्व शांति व पित्र मोक्षार्थ आयोजित अष्टोत्तश्त श्रीमद् भागवत महापुराण में शरीक होने नागराज मंदिर पहुंचे।
इससे पहले रवांई घाटी के मुख्य द्वार डामटा,बर्नीगाड समेत नौगांव,हुडोली,चंदेली में भी लोगों ने हिंदू सनातन धर्म रक्षक संगठन के दर्शन लाल भारती सहित उनके साथ आये संतों का जगह जगह स्वागत किया गया। दर्शन लाल भारती ने ज़हां श्रीमद्भागवत कथा पुराण में विराजमान रंवाई घाटी के मोरी,बडकोट समेत रामा सिरायी,कमल सिरांई के गांव-गांव से आये सनातन की धर्म ध्वजा धारक क्षेत्र के ईष्ट देवताओं की पालकियों के दर्शन कर उन्होंने 108श्रीमद्भागवत कथा पुराण श्रृवण को आये समस्त धर्म परायण जनता जनार्दन से सनातनी हिंदू धर्म संस्कृति रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
उन्होंने रोटी,बेटी व चौंटी के संरक्षण पर जोर देकर पहाड़ों में फैल रहे लव जेहाद को आक्रांताओं की सुनियोजित षड्यंत्र बताया व कथा पुराण के विद्वानों पंडितों से प्रवचनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़े रहना व अनुपालन करते हुए संस्कृति व धर्म से परिचित करवानें की अपील की।
यह भी पढें : Kafal: किसी दवा से कम नहीं है काफल
सनातनी हिंदू धर्म रक्षक संगठन के दर्शन लाल भारती एंव उनके साथ आये तमाम संतों का व्यास पीठ पर विराजमान व क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यास शिव प्रसाद नौटियाल व कथा आयोजन समिति अध्यक्ष उपेंद्र असवाल आदि ने भव्य स्वागत किया।
उधर चतुर्थ दिवस कथा में व्यास महाराज ने मांता पिता की सेवा को सबसे बडा पुण्य व पूजा बताते हुए वृद्धा आश्रमों को औलाद व समाज के माथे पर कंलक बताते हुए मांत-बाप की सेवा को सबसे बडा धर्म बताया।
दर्शन लाल भारती के साथ मशरूम गर्ल दिव्या रावत,पूनम डबराल,रश्मि जुयाल,प्रेरणा पंवार,आचार्य उमाकांत भट्ट,सुंदर राणा,डॉ0 लक्ष्मण सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,राजेंद्र शर्मा,राजपाल पंवार,गंभीर चौहान आदि मौजूद थे।