ग्राफिक एरा के चांसलर डॉ सारस्वत को नीति आयोग के सदस्य बनने पर खुशी

admin
gra

ग्राफिक एरा के चांसलर डॉ सारस्वत को नीति आयोग के सदस्य बनने पर खुशी

देहरादून / मुख्यधारा

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ वी के सारस्वत को नीति आयोग में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल करने से ग्राफिक एरा में जश्न का माहौल है। ग्राफिक एरा के अधिकारियों और शिक्षकों ने आज विश्वविद्यालय में मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

पद्मश्री व पद्मभूषण से अलंकृत डॉ वी के सारस्वत को नीति आयोग के पुनर्गठन में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल रखा गया है। डॉ सारस्वत इस पुर्नगठन से पहले भी नीति आयोग के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। केंद्र सरकार ने तीन दिन पहले नीति आयोग का पुनर्गठन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले नीति आयोग में पुनर्गठन के बाद डॉ वी के सारस्वत को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : यूपी में घमासान : यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तनातनी के बीच अखिलेश यादव का खुला ऑफर, कहा- 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ

डीआरडीओ के महानिदेशक और रक्षा मंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में सेवा कर चुके डॉ वी के सारस्वत देश के शीर्ष वैज्ञानिक हैं। पृथ्वी मिसाइल के विकास से मुख्य रूप से डॉ सारस्वत का नाम जुड़ा है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ वी के सारस्वत को पुनर्गठित नीति आयोग में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल करने की खुशी आज ग्राफिक एरा में मिठाई बांटकर जाहिर की गई। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह समूचे ग्राफिक एरा के लिए बहुत गौरव और खुशी की बात है। विश्वविद्यालय के चांसलर का देश के विकास की राह तय करने वाले नीति आयोग में शामिल होना और दुबारा पूर्णकालिक सदस्य बनना ग्राफिक एरा के हजारों छात्र छात्राओं और शिक्षकों के लिए बड़ी प्रेरणा है और सही दिशा में आगे बढ़ने के विश्वास को दृंढ करता है। मिसाइलमैन-2 के रूप में विख्यात डॉ सारस्वत के नेतृत्व में विश्वविद्यालय टेकनोलॉजी, विज्ञान और शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : महाराज ने मुख्य सचिव को प्रदेश में “एक पंचायत चुनाव” व्यवस्था लागू करने को कहा, हरिद्वार के साथ 2027 में एक साथ चुनाव कराने की पैरवी

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा के लिए यह गौरव का दिन है। चांसलर डॉ सारस्वत के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय विज्ञान और टेक्नोलॉजी के नये आयामों से जुड़ा है और विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला और अन्य पदाधिकारियों ने भी डॉ सारस्वत को बधाई देते हुए अपनी खुशी प्रकट की।

Next Post

भ्रूण लिंग जांच संबंधी शिकायत मिलने पर करें त्वरित छापेमारी : झरना कमठान 

भ्रूण लिंग जांच संबंधी शिकायत मिलने पर करें त्वरित छापेमारी : झरना कमठान  देहरादून/मुख्यधारा जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकासभवन सभागार में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में […]
d 1 31

यह भी पढ़े