CBSE : सीबीएसई ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट (Toppers List) नहीं की जारी, प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए लिया गया फैसला - Mukhyadhara

CBSE : सीबीएसई ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट (Toppers List) नहीं की जारी, प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए लिया गया फैसला

admin
c 1 4

CBSE : सीबीएसई ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट (Toppers List) नहीं की जारी, प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए लिया गया फैसला

मुख्यधारा डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं दोपहर बाद सीबीएसई की ओर से 10वीं के परिणाम घोषित किए गए। लेकिन इस बार सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की।

12वीं में इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा है। इस बार 12 वीं में इस बार 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले इस बार 6.01% आगे रहीं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है। इस साल की 10वीं परीक्षा में कुल 93.12% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं।

यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

वहीं 12वीं की तरह 10वीं में भी त्रिवेन्‍द्रम जिला अव्‍वल रहा है। देशभर में सीबीएसई के 16 रीजन हैं। रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम देश में प्रथम, बेंगलुरू दूसरे, चेन्नई तीसरे, दिल्ली वेस्ट चौथे, दिल्ली ईस्ट छठे और नोएडा 14वें स्थान पर व देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है।

वहीं लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। छात्राओं को रिजल्‍ट प्रतिशत 90.68 और छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा। बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 फीसद की गिरावट आई है। 2021-22 में 85.39 फ़ीसदी पास प्रतिशत रहा था। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं।

बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी है। इस वर्ष बोर्ड रिजल्‍ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं की।

यह भी पढें : कर्नाटक चुनाव परिणाम (Karnataka Election Result): रुझानों में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर बढ़ रही, मतगणना जारी

बोर्ड से सभी स्‍कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्‍कूल के टॉपर्स डिक्‍लेयर न करें। रिजल्‍ट में केवल स्‍टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है। लेकिन इस बार बोर्ड ने क्षेत्रवार टॉपर्स सूची जारी की है।

सीबीएसई बोर्ड ने 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हुए छात्रों की संख्या और उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत के बारे में जानकारी प्रदान की। बोर्ड ने गैर जरूरी प्रतिस्‍पर्धा को खत्‍म करने के लिए ये निर्णय लिया है। सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्रों को भी अंक सुधारने का मौक़ा दिया जाएगा।

स्टूडेंट्स 2 विषय में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। जिसकी तिथियां जल्द ही घोषित होंगी।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड 2023 के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले 1.28 फीसदी की गिरावट आई है। जहां पिछले साल का पास प्रतिशत 94.40 फीसदी था। वहीं इस साल यह 93.12 रहा। सीबीएसई के रिजल्ट जारी होने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छात्रों को खास संदेश दिया है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून जिले में पुलिस उप निरीक्षकों (SI Transfer) के तबादले, देखें सूची

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जो स्टूडेंट्स सोच रहे हैं कि, वे 12वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उन होनहार युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि, आपके पास आने वाले समय में और भी बहुत कुछ करने का मौक़ा है। एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं करती है। आप अपनी प्रतिभा को उस क्षेत्र में लगाएं, जिसमें आपकी रुचि है। इससे आपकी खूब तरक्की होगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर सभी बच्चों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 12वीं व 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।

यह भी पढें : CBSE Result: सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.33% विद्यार्थी हुए पास, पासिंग और प्रतिशत में त्रिवेंद्रम ने मारी बाजी

Next Post

खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल के स्थानान्तरण विदाई पार्टी में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग

खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल के स्थानान्तरण विदाई पार्टी में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग मुख्यधारा डेस्क  विकासखण्ड द्वारीखाल से खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट का स्थानान्तरण खण्ड विकास अधिकारी दुगड्डा में होने के फलस्वरूप प्रमुख महेन्द्र […]
d 1 12

यह भी पढ़े