खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल के स्थानान्तरण विदाई पार्टी में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग - Mukhyadhara

खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल के स्थानान्तरण विदाई पार्टी में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग

admin
d 1 12

खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल के स्थानान्तरण विदाई पार्टी में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया प्रतिभाग

मुख्यधारा डेस्क 
विकासखण्ड द्वारीखाल से खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट का स्थानान्तरण खण्ड विकास अधिकारी दुगड्डा में होने के फलस्वरूप प्रमुख महेन्द्र राणा एवं विकास खण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया कल्जीखाल ब्लॉक से स्थानान्तरित खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली द्वारा विकासखण्ड द्वारीखाल में खण्ड विकास अधिकारी पदभार ग्रहण किया है साथ ही ब्लॉक जयहरीखाल से सहायक खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी का स्थानान्तण इसी पद पर विकासखण्ड द्वारीखाल में हुआ है।
d 2 8
विदाई समारोह की बेला में प्रमुख द्वारा खण्ड विकास अधिकारी बिष्ट को उपहार एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया तथा उन्हे व्यवहार कुशल ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ कुशल प्रशासक बताया तथा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को उनकी तरह कार्य करने की नसीहत दी।
d 3 4
प्रमुख द्वारा दोपहर के भोज की व्यवस्था भी की गई कार्यक्रम में प्रमुख द्वारा नव नियुक्त खण्ड विकास अधिकारी कोहली एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी रतूडी़ को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
d 4
नव नियुक्त खण्ड विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से विकास कार्यो के सम्पादन में सहयोग देने की बात कही, इस अवसर पर पशु चिक्तिाधिकारी उमेश भट्ट स0वि0अधिकारी सहकारिता केदारदत्त कण्डवाल,प्रशासनिक अधिकारी कुमलेश बलोधी स0वि0अ0 पंचायत जयदीप रावत,वरिष्ठ सहायक मनोज थपलियाल ,समस्त ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनरेगा सहायक एन0आर0एल0एम0 स्टाफ विकास खण्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह रावत द्वारा किया गया।
Next Post

ब्रेकिंग: देहरादून में श्री अन्न महोत्सव 2023 का CM Dhami ने किया शुभारंभ, प्रदेशभर के हजारों किसान होंगे शामिल

ब्रेकिंग: देहरादून में श्री अन्न महोत्सव 2023 का CM Dhami ने किया शुभारंभ, प्रदेशभर के हजारों किसान होंगे शामिल देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में श्री अन्न महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया। चार दिन […]
p 1 12

यह भी पढ़े