Header banner

सियासत : दिग्गज नेता हरक सिंह ने किसके लिए कही सात खून माफ करने की बात, देखें वीडियो

admin
1634901918481

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड की सियासत आगामी 2022 की रणभेरी के लिए सजने लगी है। बड़े-छोटे सभी पॉलीटिकल महारथी न सिर्फ ‘वाक बाण’ पैने करने लगे हैं, बल्कि वाक युद्ध पर भी उतर आए हैं। स्वाभाविक है कि उत्तराखंडी जनमानस की टकटकी भी उस ओर स्वतः ही दौड़ रही है।

आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर तैर रहा है, वह वाकयुद्ध नहीं, बल्कि ‘सात खून माफ’ करने वाला वीडियो है। इस वीडियो में खिलाड़ी भी वही पुराने दिग्गज हैं, जो समय-समय पर आम जन को अपने ‘वाक बाण’ से कभी आहत कर देते हैं तो कभी महज उनके लिए ये सिर्फ मनोरंजन का साधन हुआ करता है।

आइए आज के वायरल वीडियो को आपसे भी रूबरू करवाते हैंः-

”देखो मैंने पहले भी कहा कि वो मेरा छोटा भाई है और चैंपियन हो गया और तुम भी मुझे गाली दे देगा तो मैं तब भी सहन कर लूंगा। कोई फर्क नहीं पड़ता। अब वो हरीश भाई… मैं तो हरीश भाई को बड़ा भाई कहता हूं। हरीश भाई नहीं सहन कर पाता। लेकिन हरक सिंह रावत इतना… कोई तो रावत होना चाहिए सहन करने वाला। इसलिए चैंपियन कुछ भी बोल दे, उसके लिए सात खून माफ हैं। कुछ भी दे दे, गाली दे दे, मेरा भाई है, भाई रहेगा, तुम कितने ही कोशिश कर लो कि भई उसके बोलने से… उसका और मेरा प्रेम कम नहीं होने वाला। हरीश भाई के लिए भी है, मैंने तो अब हरीश भाई के लिए भी कह दिया है, बड़ा भाई है मेरा, जो बोलेगा, अब हरीश भाई मेरे लिए कुछ भी बोल दे, हरीश भाई आज चोर बोल दिया, हरीश भाई ने मुझे अपराधी बोल दिया, और कुछ भी बोल दे, मैं तो सब भगवान… हरीश भाई के चरणों में जो है हम तो नतमस्तक है। बड़े भाई हैं, वो कुछ भी बोल सकते हैं, उनको सारे खून माफ हैं। मैं वापसी की माफी नहीं मांग रहा हूं, बड़े भाई हैं, उसकी माफी मांग रहा हूं। भैया आप जो बोलते रहो, आपका हर शब्द हमारे लिए आशीर्वाद है, फूल है।”

 

यह भी पढें: Breaking : पंजाब प्रभारी के दायित्व से हरीश रावत की छुट्टी। अब उत्तराखंड की राजनीति पर रहेगा फोकस

यह भी पढें: बड़ी खबर: आपदा में मुख्यालय से गायब होने पर इस डीएम ने दिए अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश

Next Post

उत्तराखंड क्रांति दल ने दिया फार्मेसिस्ट आंदोलन के समर्थन में धरना

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर आंदोलनकारियों के साथ धरना प्रदर्शन किया। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता से प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यूकेडी का प्रशिक्षित बेरोजगार […]
1634905775791

यह भी पढ़े