हरिद्वार, उधमसिंहनगर और देहरादून पर भारी पड़ा corona, आज 411 positive व 301 हुए स्वस्थ - Mukhyadhara

हरिद्वार, उधमसिंहनगर और देहरादून पर भारी पड़ा corona, आज 411 positive व 301 हुए स्वस्थ

admin 1
20200807 202610

देहरादून। आज देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जनपद पर कोरोना का कहर जारी रहा। इन 3 जिलों में आज क्रमश: 87, 115 और 125 कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

इसके अलावा अल्मोड़ा से आज 2 मरीज, बागेश्वर से एक, चमोली से नौ और चंपावत जिले से 2 मरीज सामने आए हैं। पौड़ी गढ़वाल से 6, टिहरी गढ़वाल से 17 मरीज आए हैं।

इस प्रकार आज प्रदेशभर में 411 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से 200 लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से पॉजिटिव आई है।

प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13636 पर पहुंच गया है, जिनमें से 9433 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 69.18% है। जिसके हिसाब से अब प्रदेश में 3966 एक्टिव मामले विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

इसके अलावा अब तक 187 मरीजों की विभिन्न बीमारियों के चलते प्रदेश में मौत हुई है और 50 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 250500 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। हालांकि अभी भी 15928 लोगों को अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। आज भी प्रदेश में 5445 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि आज 6369 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

20200820 192842

यह भी पढ़ें : श्रद्धांजलि : शहीद राजेंद्र सिंह नेगी को अंतिम सल्यूट। ‘जब तक सूरज-चांद रहेगा, राजेंद्र तेरा नाम रहेगा’ के नारों से गूंजा आसमां

Next Post

आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 4 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है, जिनमें दो आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में इजाफा किया गया है। जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया […]
secratariot 1

यह भी पढ़े