Header banner

हर्षिल की अनुप्रिया रावत भोज पत्र पेंटिंग के लिए ‘विज्ञान प्रयोगधर्मी सम्मान 2024’ से सम्मानित

admin
h 1 9

हर्षिल की अनुप्रिया रावत भोज पत्र पेंटिंग के लिए ‘विज्ञान प्रयोगधर्मी सम्मान 2024’ से सम्मानित

देहरादून/मुख्यधारा

हर्षिल निवासी अनुप्रिया रावत को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) सूचना प्रौद्योगिकी सुराज एवं विज्ञान विभाग (उत्तराखंड सरकार) ने आज उनको उनकी भोज पत्र पेंटिंग के लिए आईएएस नमामि बंसल के द्वारा तृतीय विज्ञान प्रयोगधर्मी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि 2024 का पुरस्कार चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं दिया गया था, जो इस बार प्रदान किया गया है।

हर्षिल की अनुप्रिया रावत को भोज पत्र पेंटिंग के लिए यह सम्मान दिया गया है। अपनी तरह का यह अनूठा प्रयोग है। जिसमें वह भोज पत्र पर अखरोट के छिलकों के रंग से पेटिंग बनाती हैं। यह एक वेस्ट बायो मास पेंटिंग है।

यह भी पढ़ें : प्रशासनिक फेरबदल : धामी सरकार ने किया आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

भोज पत्र पर बेहतरीन पेंटिंग को लेकर सम्मान पाने के बाद अनुप्रिया रावत क्षेत्र के कई अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगी। क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि उर अनुप्रिया को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

IMG 20250319 WA0013

h 1 8

Next Post

मंत्री रेखा आर्या ने डीबीटी किए चार करोड़ 96 लाख 38 हजार

मंत्री रेखा आर्या ने डीबीटी किए चार करोड़ 96 लाख 38 हजार मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में लगभग 5542 लाभार्थियों को पैसा भेजा देहरादून/मुख्यधारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में जनवरी माह […]
r 1 16

यह भी पढ़े