हर्षिल की अनुप्रिया रावत भोज पत्र पेंटिंग के लिए ‘विज्ञान प्रयोगधर्मी सम्मान 2024’ से सम्मानित
देहरादून/मुख्यधारा
हर्षिल निवासी अनुप्रिया रावत को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) सूचना प्रौद्योगिकी सुराज एवं विज्ञान विभाग (उत्तराखंड सरकार) ने आज उनको उनकी भोज पत्र पेंटिंग के लिए आईएएस नमामि बंसल के द्वारा तृतीय विज्ञान प्रयोगधर्मी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।
बता दें कि 2024 का पुरस्कार चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं दिया गया था, जो इस बार प्रदान किया गया है।
हर्षिल की अनुप्रिया रावत को भोज पत्र पेंटिंग के लिए यह सम्मान दिया गया है। अपनी तरह का यह अनूठा प्रयोग है। जिसमें वह भोज पत्र पर अखरोट के छिलकों के रंग से पेटिंग बनाती हैं। यह एक वेस्ट बायो मास पेंटिंग है।
भोज पत्र पर बेहतरीन पेंटिंग को लेकर सम्मान पाने के बाद अनुप्रिया रावत क्षेत्र के कई अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगी। क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि उर अनुप्रिया को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।