ग्राफिक एरा के शिविर (Graphic Era camp) में सेवानिवृत्त अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा के शिविर (Graphic Era camp) में सेवानिवृत्त अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

admin
g 1 5

ग्राफिक एरा के शिविर (Graphic Era camp) में सेवानिवृत्त अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा अस्पताल के शिविर में 110 सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

पुलिस लाईन में आज सुबह यह शिविर शुरु हुआ। सबसे पहले ग्राफिक एरा अस्पताल के सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ पार्था प्रतिम विष्णु और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल गुप्ता ने शिविर में शामिल लोगों को स्वस्थ रहने एवं तनाव से बचने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरत कर तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके बाद डॉ पार्था प्रतिम, डॉ. विशाल गुप्ता और जनरल फिजिशियन डॉ रोहित शर्मा ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और जवानों का परीक्षण करने के साथ ही डफोहिल्स लैब की ओर से दवाएं भी दीं। शिविर में कई तरह की जांच भी की गईं।

यह भी पढें : Hill Station Kausani: उत्तराखंड का ‘कौसानी’ पर्यटकों से हुआ गुलजार, सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं हरी-भरी वादियां

इस शिविर का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल ने रिटायर्ड ऑफिसर्स वैलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया। शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जी सी पंत, महासचिव श्रीधर बडोला और एम के पुनेठा भी शामिल हुए।

Next Post

मिशन-24: विपक्ष के आक्रामक तेवरों पर भाजपा (BJP) फिर पुराने सहयोगियों और नए दलों को साथ लाने में जुटी

मिशन-24: विपक्ष के आक्रामक तेवरों पर भाजपा (BJP) फिर पुराने सहयोगियों और नए दलों को साथ लाने में जुटी (कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली हार और विपक्षी एकता के आक्रामक तेवर को देखते हुए भाजपा हाईकमान फिर पुराने सहयोगियों को […]
IMG 20230610 WA0047

यह भी पढ़े