Header banner

सवाल: सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (encroachment free) करवाने के हाईकोर्ट के आदेश ने उड़ाई विभागीय अधिकारियों की नींद

admin
neeraj

सवाल: सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (encroachment free) करवाने के हाईकोर्ट के आदेश ने उड़ाई विभागीय अधिकारियों की नींद

नीरज उत्तराखंडी, मोरी/पुरोला

सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के उच्च न्यायालय के आदेश ने कई विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। आदेश के पालनार्थ आनन-फानन में अतिक्रमण का चिन्हकरण कर लाल निशान भी लगा दिए और भवन स्वामियों के भवनों पर नोटिस चस्पा कर अपने कार्य की शुरुआत कर दी, लेकिन प्रश्न यह उठ रहा है कि जब कब्जा किया जा रहा था, तब संबंधित विभाग कहां सो रहा था?

वन भूमि पर अतिक्रमण का आलम तो यह है कि वन भूमि व वृक्षों के रक्षक कई वनकार्मिक भू- भक्षी बनकर वन भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान आवासीय भवन बना गये। तो कुछ ने सड़क किनारे पक्का निर्माण कर व्यवसायी भवन बना डाले। ताकि सेवानिवृत्त के बाद सुख से जीवन यापन कर सके, लेकिन जिस थाली में खाया उसी में छेद करने वाले इन वनकार्मिक की हाईकोर्ट के आदेश ने नींद उड़ा दी है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग की महिलाओं ने सीखा बिच्छू घास (कण्डाली), मंडुवे के पापड़ व लिंगुड़े का आचार बनाना, बढ़ेगी आजीविका

वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र में नाप भूमि या लीज पट्टे की भूमि की आड़ में सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण नियमों की अनदेखी कर बहुमंजिली कोठियां बनाने वालों का चैन भी छीन गया है।

कब्जा करने का यह साहस सफेदपोश रसूखदारों, आईएएस, आईएफएस व पीसीएस अधिकारियों से भी मिला है, जिन्होंने स्थानीय काश्तकारों से कुछ भूमि खरीदकर उस नाप भूमि की आड़ में सैकड़ों नाली वन व सिविल भूमि पर सौकडों देवदार व बाज बुरांश हरे वृक्षों को काट कर अवैध कब्जा कर न केवल सेब के बागों का विस्तार किया, बल्कि आलीशान बंगले भी बना डाले।

हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने का जोखिम कोई भी अधिकारी भला क्यों उठाना चाहेगा। भले ही वह महज अपने फर्ज की खानापूर्ति कर अपना पल्लू छुडाना चाहते हों।

यह भी पढें : उत्तराखंड(Uttarakhand) में डरा देने वाले हालात

मजे की बात यह है कि जिन राजस्व कर्मियों व वन कर्मियों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए भेजा जायेगा, वे स्वयं अतिक्रमण करवाने में सहयोगी रहे हैं। जमीन की रजिस्ट्री करवाने में चौपाल लगाकर अधिकारी के साथ शामिल रहे हैं। उन्हीं विभागों के बड़े अधिकारी अतिक्रमणकारी हैं। ऐसे में अतिक्रमण हटाना टेढी खीर साबित हो रही है।

Next Post

अच्छी खबर: नए महाविद्यालयों को शीघ्र मिलेगी भूमिः डॉ. धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat)

अच्छी खबर: नए महाविद्यालयों को शीघ्र मिलेगी भूमिः डॉ. धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) विद्यालयी एवं उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में बनी सहमति सुद्धोवाला, रामगढ़, मोरी एवं खाडी महाविद्यालयों के बनेंगे भवन देहरादून/मुख्यधारा उच्च शिक्षा विभाग के […]
achi 1

यह भी पढ़े