Header banner

दर्दनाक हादसा (Kullu Bus Accident): हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत, कई जख्मी

admin
himachal road accident

हिमाचल/मुख्यधारा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से बड़ी दु:खद सामने आ रही है, जहां एक बस के खाई में (Kullu Bus Accident) गिर जाने से उसमें सवार 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। इस खबर के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अंतर्गत सैंज कके शैंशर क्षेत्र में एक बस खाई (Kullu Bus Accident)में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 16 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 4 घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतकों व घायलों का रेस्क्यू किया। घायलों को 108 एम्बुलेंस में सैंज सीएचसी भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ ही एक अन्य यात्री शामिल है। वहीं एक यात्री ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

बताया गया कि यह हादसा (Kullu Bus Accident)आज सुबह पौने नौ बजे के लगभग हुआ। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क पर मलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था। इस दौरान बस सड़क से नीचे खाई जा गिरी। हादसा काफी ऊपर से गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 45 लोगों के सवार होने की सूचना है।

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बस हादसे (Kullu Bus Accident)पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बस दुर्घटना हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।

 

 

यह भी पढें: एक साल का कार्यकाल पूरा : सीएम की कुर्सी संभालने के बाद CM Pushkar Dhami ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, हार के बाद भी मिली राज्य की कमान

 

यह भी पढें: मानसून अलर्ट : अगले चार दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) की चेतावनी। यात्रा करने से पूर्व देख लें मौसम का मिजाज

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग : देहरादून में पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले (Police Transfer), देखें सूची

 

यह भी पढें: दु:खद (Accident): यहां चलती कार पर गिर गई भारी चट्टान। दो लोगों के दबने की सूचना

 

यह भी पढें: हादसा : केदारनाथ यात्रा मार्ग से आ रही दिल झकझोरने वाली ये दु:खद खबर

Next Post

बड़ी खबर: उत्तराखंड के उद्यान निदेशक पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप (horticulture department curruption)। मुख्यमंत्री, उद्यान मंत्री व विजिलेंस से की शिकायत

देहरादून। रानीखेत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने ‘उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग’ के वर्तमान निदेशक पर भ्रष्टाचार (horticulture department curruption) के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, उद्यान मंत्री, पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान देहरादून, मुख्य सचिव उत्तराखंड और सचिव उद्यान […]
1656864035852

यह भी पढ़े