ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पहली सितंबर से शुरू होगी होमगार्ड भर्ती (HomeGuard Recruitment), महिला होमगार्ड भर्ती के लिए चमोली में 2740 महिलाओं ने किया है आवेदन - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पहली सितंबर से शुरू होगी होमगार्ड भर्ती (HomeGuard Recruitment), महिला होमगार्ड भर्ती के लिए चमोली में 2740 महिलाओं ने किया है आवेदन

admin
p 1 21

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पहली सितंबर से शुरू होगी होमगार्ड भर्ती (HomeGuard Recruitment), महिला होमगार्ड भर्ती के लिए चमोली में 2740 महिलाओं ने किया है आवेदन

चमोली/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के दस जनपदों में 320 महिला होमगार्ड पदों पर भर्ती की जानी है। जिला कमांडेंट चमोली एस.के.साहू ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 37,422 आवेदन आए हैं। जनपद में 2740 महिलाओं ने आवेदन किया है। आगामी 01 सितंबर से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। जिसमें दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। प्रत्येक दिन 300 महिलाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

यह भी पढें : Neeraj Chopra won the gold medal : नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने, वीडियो

जिले में 01 सितंबर से 09 सितंबर के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। किसी दिवस पर बारिश होने की स्थिति में नई तिथि निर्धारित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को कार्यालय द्वारा प्रदान अनुक्रमांक के साथ ही अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिनका आवेदन डाक द्वारा प्राप्त हुआ है तथा निरस्त फॉर्म की सूची नाम सहित जानकारी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट चमोली के फेसबुक पेज आईडी और इंस्टाग्राम पर अपलोड तथा कार्यालय सूचना पर चस्पा कर दी गई है। अभ्यर्थी के साथ भर्ती के दौरान कोई भी शारीरिक दुर्घटना, चोरी तथा कोई अन्य घटना होने पर विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। कोई भी अभ्यर्थी बैग, मोबाइल, कोई भी खाद्य पदार्थ, भर्ती मैदान के अंदर नहीं लाएंगे। भर्ती स्थल पर अभ्यर्थी व भर्ती में नामित कार्मिक के अतिरिक्त कोई भी अन्य व्यक्ति मैदान के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।

Next Post

Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता मुख्यधारा उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में आज सायं भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को इसका अहसास हुआ, वे अपने घरों से बाहर की ओर निकल […]
e 1

यह भी पढ़े