मानव अधिकार दिवस (human rights Day) : “वर्तमान समय में मानवाधिकारों की प्रासंगिकता” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा
राजकीय महाविद्यालय अगसत्यमुनि, रुद्रप्रयाग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आज मानव अधिकार दिवस के अवसर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “वर्तमान समय में मानवाधिकारों की प्रासंगिकता”। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा अपने सम्बोधन में मानवाधिकारों की विषय में छात्र/छात्रों को जानकारी दी गई।
विक्रांत चौधरी, रश्मि एम ए तृतीय सेमस्टर तथा सृष्टि बीए प्रथम सेमेस्टर के साथ-साथ विभिन्न छात्रों ने इस अवसर पर प्रतिभाग कर अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन करते हुए डॉ आबिदा ने मानवाधिकारों की विस्तृत चर्चा की। डॉ दलीप सिंह बिष्ट विभाग प्रभारी तथा डॉ कनिका बडवाल द्वारा भी मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया।