चिंता: अतिवृष्टि व ओलावृष्टि (Heavy Rains And Hailstorm) से नौगांव ब्लाक क्षेत्र में नकदी फसलों को भारी नुकसान - Mukhyadhara

चिंता: अतिवृष्टि व ओलावृष्टि (Heavy Rains And Hailstorm) से नौगांव ब्लाक क्षेत्र में नकदी फसलों को भारी नुकसान

admin
n 1 1

चिंता: अतिवृष्टि व ओलावृष्टि (Heavy Rains And Hailstorm) से नौगांव ब्लाक क्षेत्र में नकदी फसलों को भारी नुकसान

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

यमुनाघाटी स्थित नौगांव ब्लाक में सेब उत्पादन के मशहूर स्योरी फल पट्टी मोरी के सांकरी नैटवाड़ व आराकोट बंगाण क्षेत्र की कोठीगाड़ पट्टी में वीरवार को हुई भारी ओलावृष्टि ने काश्तकारों को नगदी फसलों से होने वाले लाभ पर पानी फेर दिया।

क्षेत्र में विगत दिनों से जारी अनावृष्टि व ओलावृष्टि का कहर खेतों तैयार होने वाली फसलों के लिए जहर साबित हो रहा है। जिससे काश्तकारों व बागवानों के चेहरों की रोनक गायब हो गई है। काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से मौके का मौका मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अनूप मलिक (Anoop malik) बने वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक (Hoff), आदेश जारी

बतातें चलें कि यमुनाघाटी में लगातार हो रही बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। जहां किसानों की गेंहू, मटर की तैयार फसल खेतों में ही सड़ रही है।

वही ओलावृष्टि ने सेब की तैयार हो रही फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।

वीरवार दोपहर बाद हुई ओलावृष्टि ने यमुनाघाटी की सेब उत्पादन के लिए मशहूर स्योरी फल पट्टी सहित धारी कफनौल, मोरी ब्लाक के सांकरी नैटवाड़ व आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ पट्टी में भारी ओलावृष्टि से काश्तकारों की नगदी फसलें सेब, आडू, खुमानी, चुल्लू, प्लम, नाशपाती, अखरोट, मटर, टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम ने किसानों व बागवानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।

यह भी पढें : Agastya chauhan: इस चक्रवाती तूफान की स्पीड के बराबर बाइक चलाकर हवा से बातें कर रहा था अगस्त्य। फिर जो हुआ, वो…

यमुनाघाटी के काश्तकार जगमोहन सिंह चंद, अरविंद मोहन परमार, विजय बंधानी, गजेंद्र नौटियाल, चंद्रमोहन परमार, राजू रावत, बाल मोहन परमार, विजय सिंह रावत, जाज मोहन रावत,मुलायम,बालादत्त सिंह,दयाराम राणा,बरू सिंह,रंजन लाल,प्याराम पँवार,चक्र सिंह,बचन पँवार, अत्तर सिंह आदि का कहना है कि लगातार हो रही बारिश तथा ओलावृष्टि से नगदी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने और केसीसी लोन को माफ करने की मांग की है।

यह भी पढें : दु:खद: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों(terrorists) के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद, चार घायल, ऑपरेशन जारी

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड PWD में इन अभियंताओं के हुए तबादले (Transfers), देखें सूची

ब्रेकिंग: उत्तराखंड PWD में इन अभियंताओं के हुए तबादले (Transfers), देखें सूची देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में अभियंताओं की बंपर तबादले किए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार 11 अधिशासी एवं […]

यह भी पढ़े