चमोली के मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल - Mukhyadhara

चमोली के मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल

admin
c 1 18

चमोली के मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल

स्वीप टीम ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये किया प्रेरित

चमोली / मुख्यधारा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिये शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट करेगा उत्तराखंड थीम के साथ ही बूथों पर जागरुकता अभियान आयोजित किए गए। इस दौरान स्वीप टीम ने मतदाताओं के साथ रैली निकालने के साथ ही चौपाल आयोजित की।

c1 1

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को गोपेश्वर के शिव शक्ति नगर, हल्दापानी, विवेकानंद कॉलोनी, पठियालधार सहित जनपद के सेनू, सोनला, सगर, हरमनी, मेरग, गैरसैंण, कुलसारी, तलवाड़ी बूथों पर जागरुकता रैली और चौपाल आयोजित की गई। दूसरी ओर स्वीप सचल दल की ओर से थराली विधानसभा के थराली, देवराडा, खांपाघाट, चिड़िंगा, ग्वालदम और देवाल में मतदाताओं से संवाद कर शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित कर मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ से नन्दप्रयाग, देवलीबगड़, सोनला में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
c 2 4
इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, दीवान सिंह नेगी, पृथ्वी रावत, प्रबोध डिमरी, सुरेन्द्र राणा, संजीव बुटोला आदि मौजूद थे।
Next Post

प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने किया देश को किया गौरवान्वित

प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने किया देश को किया गौरवान्वित डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला बागेश्वर रैखोली गांव काफलीगैर तहसील क्षेत्र के मूल निवासी है। नैनीताल में पढ़े व उत्तराखंड के जनपद के मूल निवासी दिल्ली विश्वविद्यालय के युवा प्रोफेसर डॉ.दीवान […]
d 1 8

यह भी पढ़े