देहरादून। आखिर काफी लंबे समय से लगाए जा रहे कयास आज सही साबित हुए और आईएएस ओमप्रकाश को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बना दिया गया है।
मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में 1987 बैच के आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
बताते चलें कि उनके प्रमुख प्रतिद्वंदी के तौर पर राधा रतूड़ी को माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर ओमप्रकाश बाजी मार गए।
बड़ी खबर देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने ओमप्रकाश
