राज-काज: उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक सिस्टम (biometric systems), आदेश जारी - Mukhyadhara

राज-काज: उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक सिस्टम (biometric systems), आदेश जारी

admin
IMG 20220520 WA0024

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने पूरे प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक सिस्टम (biometric systems) लागू करने के लिए कमर कस ली है।‌ मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी विभागीय कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक लागू करने के लिए आदेश जारी करते हुए पत्र लिखा है। ‌

बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी कार्यालयों में काफी समय पहले ही सरकार ने यह सिस्टम (biometric systems) लाने की तैयारी की थी। लेकिन किसी कारणवश यह अमल में नहीं लाया जा सका।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय में अचानक की गई छापेमारी के बाद अब शासन ने बायोमैट्रिक (biometric systems) लगाने के लिए पहल शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव संधू ने प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यालयों में जल्द से जल्द प्रभावी बनाया जाए। ‌

बता दें कि बायोमैट्रिक सिस्टम (biometric systems) ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों की उपस्थिति का पता लगाने में सहायक होता है।

1653056491709

Next Post

ब्रेकिंग: सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों मिले: Sandhu

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु (Sandhu) ने शुक्रवार को सचिवालय में बैठक लेते हुए शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलाधिकारियों द्वारा जनपदों से संबंधित जिन समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, उनका प्राथमिकता के आधार […]
1653059026420

यह भी पढ़े