दु:खद खबर : उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद। कल हुए दो शहीदों के आज पहुंचेंगे शव - Mukhyadhara

दु:खद खबर : उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद। कल हुए दो शहीदों के आज पहुंचेंगे शव

admin 4
jammu kahsmir jawan

देहरादून। पिछले दिनों से भारतीय सेना और उत्तराखंड के लिए बड़ी दुखद खबर आ रही है। आज जम्मू में आंतकवादियों से मुठभेड़ में अल्मोड़ा का एक और जवान शहीद हो गया है। इससे पहले कल पिथौरागढ़ के दो जवान भी पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए थे। इस खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गइ है।
जानकारी के अनुसार सीमा पर तैनात अल्मोड़ा जनपद के ध्याड़ी के गिरगांव का निवासी लांस नायक दिनेश सिंह जम्मू में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान देश के लिए शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान कर्नल व मेजर सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। बदले में भारतीय जवाना भी दो आतंकवादियों को मारने में सफल रहे।

20200503 164656

 

20200503 144619
दो दिनों के भीतर हुए उत्तराखंड के तीन वीर जवानों के शहीद होने के बाद से पूरा उत्तराखंड गमजदा है। वहीं इस खबर से वीर शहीद जवानों के गांव व परिजनों के बीच मातम पसर गया है।
पिथौरागढ़ के हवालदार गोकर्ण सिंह व नायक शंकर मेहरा के शव आज उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। उन्हें बरेली तक हैलीकॉप्टर से लाया जा रहा है। वहां से हैलीकॉप्टर या फिर सड़क मार्ग से उनके गांव तक लाया जाएगा।
बताते चलें कि गत दिवस शंकर सिंह मेहरा अपनी मां के साथ फोन पर बात ही कर रहे थे कि तभी अचानक से बॉर्डर पर फायरिंग शुरू हो गई। इस पर हड़बड़ाहट में अपनी मां से शंकर मात्र यही बोल पाया कि मां अभी फायरिंग शुरू हो गई है, फिर बात करूंगा और फोन काटकर शंकर अपने देश की खातिर पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने में जुट गए। लेकिन प्रकृति को शायद कुछ और ही मंजूर था और शंकर की अंतिम इच्छा पूरी न हो सकी। वह देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर आज अपने पैतृक गांव तिरंगे मेंं लिपटकर आएगा। शंकर की मां और परिजन अपने लाल के चले जाने की खबर सुनने के बाद से ही बदहवास की स्थिति में हैं और ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी दुःखद खबर : पाकिस्तानी गोलाबारी में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में एक और कोरोना मरीज। थम नहीं रहा सिलसिला

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाया जाएगा उत्तराखंड। इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : लॉकडाउन में फंसे लोगों की घर वापसी को कितनी मददगार होगी ये फोन नंबरों की सूची!

Next Post

भारतीय सेना में मेजर जनरल बनी पौड़ी गढ़वाल की स्मिता देवरानी

पौड़ी। देवभूमि के लिए आज का दिन गौरवशाली पल लेकर आया। पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुंडेख निवासिनी स्मिता देवरानी आज भारतीय सेना में मेजर जनरल बनी। इससे पौड़ी गढ़वाल जनपद मेें खुशी की लहर है। […]
PicsArt 05 03 03.20.03

यह भी पढ़े