Header banner

ग्राफिक एरा में आई.डी.ई. बूट कैम्प शुरू

admin
g 1 9

ग्राफिक एरा में आई.डी.ई. बूट कैम्प शुरू

देहरादून/मुख्यधारा 

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इनोवशन डिजाइन एण्ड एण्टरप्रिन्योरशिप (आईडीई) बूट कैम्प शुरू हो गया।
दो दिन चलने वाले इस बूट कैम्प में शिक्षकों को स्कूली बच्चों को शिक्षित करने के लिए बेहतर उद्यमी व इनोवेटिव स्किल्स सिखाए जायेंगे। बूट कैम्प के उद्घाटन सत्र में राज्य के उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डा. दीपक मुरारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बूट कैम्प का उद्देश्य यही है कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी उद्यमशीलता के कौशल और नवाचार से जोड़ा जाये। इसके लिए बूट कैम्प में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप छात्र-छात्राओं को नौकरी देने लायक सशक्त बनाएं ना की किसी के लिए नौकरी करने लायक। डा. मुरारी ने स्टार्टअप के लिए मौजूदा सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन, इनोवेशन सेल के इनोवेशन आफिसर अभिषेक रंजन ने शिक्षकों से छात्र-छात्राओं के इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पहाड़ में बच्चों के पास ज्यादा सुविधाएं नहीं होती, ऐसे में शिक्षकों का कर्तव्य बनता है कि वो छात्र-छात्राओं को नेय कौशल और तकनीकों से रूबरू कराएं ताकि पहाड़ों में बसे छात्र-छात्राओं को भी अवसर प्राप्त हो सकें।

यह भी पढ़ें : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ गौचर मेले का समापन

वाधवानी फाउण्डेशन की एण्टरप्रिन्योशिप एजुकेटर डा. रूची गौतम पंत ने स्लाइड्स के जरिए नवाचार के पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों से स्टार्टअप्स को आगे ले जाने व तकनीकी क्षेत्र से जुड़े रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. के. पी. नौटियाल आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इण्टैलैक्चुअल प्रापर्टी राइट्स एण्ड इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया। कार्यक्रम में कुलपति डा. संजय जसोला, आईपीआर, आईआईसी के हेड डा. अरूण प्रताप सिंह, डीन फार्मेसी डा. नरदेव सिंह, प्रो. नीलम कठैत और शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशु शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें : अनदेखी : जानिए केदारनाथ उपचुनाव में ध्रुवनगर-परकण्डी के ग्रामीणों ने क्यों किया चुनाव बहिष्कार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेश (सीबकथोर्न) है बहुउपयोगी हिमालयी फल,उच्च हिमालय क्षेत्र में आजीविका का अच्छा साधन बन सकता है अमेश

अमेश (सीबकथोर्न) है बहुउपयोगी हिमालयी फल,उच्च हिमालय क्षेत्र में आजीविका का अच्छा साधन बन सकता है अमेश दशोली ब्लाक में हर्बल रिसर्च डिपार्टमेंट के वैज्ञानिकों ने क्षेत्रवासियों को दी अमेश की जानकारी चमोली / मुख्यधारा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उगने […]
c 1 7

यह भी पढ़े