Header banner

ग्राफिक एरा में आईडीई बूटकैम्प शुरू, पीएमश्री के छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण

admin
g

ग्राफिक एरा में आईडीई बूटकैम्प शुरू, पीएमश्री के छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा में इनोवेशन, डिजाइन एण्ड इन्टरप्रिन्योरशिप बूटकैम्प आज से शुरू हो गया। बूटकैम्प में राज्य के विभिन्न पीएमश्री स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बूटकैम्प का उद्घाटन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीथाराम ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से किया। दो दिवसीय बूटकैम्प के लिए विभिन्न स्थानों को चुना गया है, इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है। मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन सेल के इनोवेशन डायरेक्टर डा. योगेश ब्राह्मणकर ने बूटकैम्प के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की सांस्कृतिक समृद्धि को नवाचार से जोड़ना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन

इस अवसर पर कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने छात्र-छात्राओं को सामाजिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। बूटकैम्प के पहले दिन आज विभिन्न सत्र आयोजित किए गये। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नवाचार, उद्यमशीलता, कौशल, नई तकनीकों आदि की जानकारी दी गई।

बूटकैम्प का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी परिषद, मिनिस्ट्री आफ इनोवेशन सेल और डिपार्टमेण्ट आफ स्कूल एजुकेशन एण्ड लिट्रेसी ने वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला, पीएमश्री स्कूल (उत्तराखण्ड) के नोडल आफिसर प्रद्युम्न रावत, कार्यक्रम संयोजक डा. बृजेश प्रसाद, राज्य के विभिन्न पीएमश्री स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। संचालन डा. साक्षी गुप्ता ने किया।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: सभी ग्राम पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक योजना से जोड़ा जाए : सीएम धामी

Next Post

फ्रांस में करियर बनाने के अवसरों पर सेशन

फ्रांस में करियर बनाने के अवसरों पर सेशन देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा में फ्रांस में पढ़ने और नौकरी करने के बेहतरीन अवसरों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। ग्राफिक एरा के सीएस/आईटी ब्लाक में स्काॅलरशिप एण्ड हायर एजुकेशन आपर्चेंनिटिस एट यूनिवर्सिटी […]
g 1

यह भी पढ़े