government_banner_ad होटलों में खाद्य पदार्थों (food items) की गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं पाई गयी तो होगी कार्यवाही : DM आशीष चौहान - Mukhyadhara

होटलों में खाद्य पदार्थों (food items) की गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं पाई गयी तो होगी कार्यवाही : DM आशीष चौहान

admin
k 1 21

होटलों में खाद्य पदार्थों (food items) की गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं पाई गयी तो होगी कार्यवाही : DM आशीष चौहान

जिलाधिकारी ने कोटद्वार शहर के विभिन्न होटलों में की छापेमारी

कोटद्वार/मुख्यधारा

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बुधवार देर सांय कोटद्वार शहर के विभिन्न मिष्ठान की दुकानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व स्वच्छता को लेकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुछ जगहों पर उत्पादित मिष्ठान अनहाइजेनिक स्थिति में पाई गई साथ ही एडिबल व नॉन एडिबल प्रोडक्ट एक ही स्थान पर रखे पाए गए। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने उत्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए है।

इन दुकानों/कारखानों में साफ-सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित मिष्ठान विक्रेता स्वामियों को एक ओर जहां नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है वहीं उन्होंने मिष्ठान निर्मित करने वाले कारखाने को चलाने का लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने मिष्ठान विक्रेताओं को सख्त हिदायद देते हुए कहा कि फ़ूड सैफ्टी के मानकों के तहत आमजनमानस को हाइजीनिक व उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी अभियान शुरू

मिष्ठान जैसे उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने गत दिवस बुधवार की शाम को कोटद्वार शहर में विभिन्न मिष्ठान उत्पादन कारखानों व दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने दुकानों/कारखानों के सामान्य स्टोर, कोल्ड स्टोर, ड्रायर रूम सहित रसोई इत्यादि स्पॉट्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर संबंधित स्वामियों को नोटिस जारी किया और भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो इसके सख्त हिदायत भी दी। दुकानों/कारखानों में तैयार मिष्ठान उत्पाद को अन्हाइजेनिक स्थिति में देखते हुए उन्होंने मिष्ठान उत्पाद से जुड़ी तीन दुकानों/कारखानों से मावा जबकि एक जगह से वनस्पति घी का सैम्पल लेकर इसकी गुणवत्ता की जांच हेतु लैब भेजने के निर्देश फ़ूड सैफ्टी ऑफिसर को दिए। छापेमारी के दौरान इसमे से मिष्ठान उत्पादन से जुड़ा एक व्यवसायी मिष्ठान उत्पाद कारखाने का लाइसेंस नही दिखा पाया। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित स्वामी को जल्द लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी

छापेमारी के दौरान मिष्ठान गोदाम में लगभग दो दर्जन डीजल स्टोरेज संबंधी बड़ी टंकियां भी पाई गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में इस प्रकार से ज्वलनशील ईंधन को रखना सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल मुनासिफ नही है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कोटद्वार व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि कौन सा पैट्रोल पम्प डीजल की इतनी अधिक मात्रा को बिना लाइसेंस के खुले तौर पर स्टोरेज हेतु दे रहा है इसकी जांच प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और शहर में लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ खाद्य सामग्री मिले। कहा कि जिन होटलों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं पाई जाती है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस तरह के छापेमारी अभियान भविष्य में भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारियों के लिए काल बना धामी सरकार का 1064 “भ्रष्टाचारमुक्त एप”, 68 भ्रष्टाचारी भेजे जेल

इस दौरान उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सैनी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बद्रीश कॉलोनी की नि. पार्षद Kamli Bhatt ने बनाए एक हजार से अधिक सदस्य, क्षेत्रवासियों का जताया आभार

बद्रीश कॉलोनी की नि. पार्षद कमली भट्ट (Kamli Bhatt) ने बनाए 1090 सदस्य, क्षेत्रवासियों का जताया आभार देहरादून/मुख्यधारा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली, मण्डल के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी व संगठन द्वारा दिए गए सदस्यता के लक्ष्य […]
IMG 20240924 WA0040

यह भी पढ़े