शहीदों की पवित्र भूमि उडियारी काण्डाखाल में प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिह जी की मूर्ति का किया अनावरण
द्वारीखाल/मुख्यधारा
काण्डाखाल उडियारी तीन पत्ती में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिह जी की मूर्ति का अनावरण किया, कार्यक्रम स्थल तीन पत्ती तीराहा में पहुॅचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा ढोल दमाऊं एवं फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिह जी की बटालिय से आये मेजर रणदीप सिह, सूबेदार गुड्डू सिह, नायक आशीष नेगी, लासनायक सचिन, का प्रमुख राणा द्वारा शॉल ओढ एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिह के परिवार जनों उनकी माताजी प्यारी देवी, धर्मपत्नी रेखा देवी, तथा परिवार जनों को शॉल ओढाकर एवं मार्ल्यापण से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
इस मौके पर सूबेदार गुड्डू सिह ने कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए बडे गर्व की बात है कि यह शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिह की जन्मभूमि है और इस अवसर पर हमे यहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपने सम्बोधन में प्रमुख राणा ने कहा कि शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिह जी की पुण्य सहादत को यादगार बनाने के लिए उनकी स्मृति में मूर्ति अनावरण के शुभ अवसर पर मैं सभी शहीदों एवं बीरों को नमन करता हॅू प्रणाम करता हॅू, जिन्होेंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये है एैसें बीर सपूतों को मेरा बारम्बार श्रद्वाजलिं अर्पित करता हॅू, भगवान से प्रार्थना करता हॅू कि भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को हमेशा खुशमय एवं सुखमय रखें। इस पार्क के निर्माण से शहीदों की हमेशा यादगार बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए
इस अवसर पर ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, प्रधान ग्राम पंचायत उडियारी आशा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश मोहन, समस्त सेवानिवृत सैनिक, प्रधान काण्डा नीरज कण्डवाल, प्रधान बिरमोली, प्रधान बडेथ लंगूर अनीता देवी, प्रधान जवाड राजेश कुमार, प्रधान सुण्डल अनीता देवी, प्रधान बनाली गणेश कण्डवाल, प्रधान हतनूड रोशन सिंह रावत, प्रधानपति खजरी देवेन्द्र बिष्ट एवं प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता हर्षदेव नैथानी, पूर्व सैनिक राजेश बिष्ट, एवं संजीव जुयाल, धमेन्द्र बिष्ट, प्रधानाचार्य राजकीयइण्टर कॉलेज काण्डाखाल सोम कण्डवाल, अध्यापक/अध्यापिकाएं,छात्र छात्राएं, खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट, सहा0विकास अधिकारी, पंचायत राजेश जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगीता भारद्वाज, तथा समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश नगर निगम ने दिखाई प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन की राह