डोईवाला महाविद्यालय (Doiwala College) में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
डोईवाला/मुख्यधारा
शनिवार 11 मार्च को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन के अवसर पर एनएसएस के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. एस.के. कुड़ियाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डी.सी नैनवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष राज किरण शाह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजलि वर्मा , डॉ. नूर हसन तथा मुख्य अतिथि के रूप में सागर मनवाल तथा डॉ. राखी पंचोला उपस्थित रहे।
सभी मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजलि वर्मा तथा धन्यवाद डॉ. नूर हसन द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. एस. के. कुड़ियाल द्वारा सभी स्वयं सेवियों का मार्गदर्शन किया गया एवं प्रचार्य डी.सी नैनवाल द्वारा स्वयं सेवियों को अपने कर्तव्य का सुचारु रुप से निर्वाहन करने की प्रेरणा दी गई।
बौद्धिक सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर मनवाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के संदर्भ में सभी स्वयं सेवियों को जागरुक किया गया तथा डॉ. अफरोज इकबाल द्वारा सभी स्वयं सेवियों को करियर संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कैंप कमांडर आयुषी डबराल, वॉलिंटियर सोनाली काला, पवन तिवारी, काजल, गौरव डांडरियाल, विवेक लोधी, दिव्यांशु जोशी, सिद्धांत बहुगुणा, आयुष उनियाल आदि उपस्थित रहे।