Header banner

अल्मोड़ा : रामशिला वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन चंद्र आर्य ने की जीत हासिल

admin
p 1 26

रामशिला वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन चंद्र आर्य ने की जीत हासिल

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

रामशिला वार्ड में इतिहास रचते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नवीन चंद्र आर्य (बबलू भाई) ने पार्षद पद पर शानदार जीत हासिल की। उन्हें 115 वोट मिले, और यह विजय न केवल उनकी बल्कि जनता की उस भावना की जीत है, जो अब सादगी, ईमानदारी और सेवा को प्राथमिकता देती है।

इस चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता रही इसकी सादगी। न चाय-पानी का वितरण, न मांस-मदिरा का सहारा। नवीन चंद जी ने हर प्रलोभन से दूर रहकर, नैतिकता और सच्चाई के साथ जनता का दिल जीता। यह एक ऐसा चुनाव था, जिसने दिखा दिया कि ईमानदारी और जनसेवा की भावना धन-बल से कहीं अधिक प्रभावशाली है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: इस जिले में आए भूकंप (Earthquake) के झटके, जान माल के नुकसान की सूचना नहीं

फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नवीन चंद्र आर्य हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यों से समाज के हर वर्ग में विश्वास और सम्मान अर्जित किया है। बिना किसी संसाधन या बड़े प्रचार के, उन्होंने अपनी छवि और सेवा भाव के बल पर जनता के बीच अपनी जगह बनाई। उनकी यह जीत इस बात का प्रमाण है कि सच्चा नेतृत्व धन-बल नहीं, बल्कि निष्ठा और कर्मठता से परिभाषित होता है।

नवीन चंद्र की यह सफलता न केवल रामशिला वार्ड के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। उनकी यह जीत एक संदेश है कि अगर नेतृत्व सच्चा हो, तो जनता उसे सिर आंखों पर बिठाने में कभी पीछे नहीं रहती। यह विजय रामशिला वार्ड के उज्जवल भविष्य और सतत विकास की नई उम्मीद लेकर आई है।

यह भी पढ़ें : मतपेटियों से छेड़छाड़ एक जघन्य अपराध है, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए: राजीव महर्षि

Next Post

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देहरादून स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देहरादून स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर देहरादून/मुख्यधारा 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जनपद देहरादून के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में समस्त खेल आयोजन स्थलों पर 32 मेडिकल टीमों […]
d 1 51

यह भी पढ़े