Header banner

चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड को हराकर भारत बना चैंपियंस, देश में जोरदार जश्न का माहौल

admin
IMG 20250310 WA0005

Champions trophy – चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर भारत बना चैंपियंस, देश में जोरदार जश्न का माहौल

टीम इंडिया ने संडे की शाम भारतीयों के लिए खास बनाई, घरों में तालियों की गड़गड़ाहट

सड़कों पर आतिशबाजी चला कर मनाया भारत की जीत का जश्न

मुख्यधारा डेस्क 

भारतीय क्रिकेट टीम ने संडे की शाम देशवासियों के लिए खास बना दी। गांव से लेकर छोटे-बड़े सभी शहरों में जश्न का माहौल। घरों में तालियों की गड़गड़ाहट सड़कों में आतिशबाजी से पूरा आसमान भी रंग बिरंगा हो गया। होली के माहौल में लगा कि जैसे दीपावली मनाई जा रही हो। क्या आम और क्या खास सभी भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियंस बनने पर खुलकर जश्न मनाया।

देश में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम सेलिब्रिटियों ने घरों पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखा।

रविवार की रात करीब 10:30 बजे जैसे ही भारत में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया वैसे ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री ने एक्स पर विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का फोटो लगाकर बधाई दी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम राज्यों के चीफ मिनिस्टर ताली बजाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ क्रिकेट प्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मनाया।

IMG 20250310 WA0006

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, देहरादून, पटना समेत तमाम शहरों में लोगों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया । टीम की जीत पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। दुबई में रहने वाले लाखों भारतीयों ने भी भारत की जीत का जश्न मनाया।

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम के ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम के चेहरों पर जीत की मुस्कान दिखाई दी।

जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि -मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया। यहां की भीड़ शानदार थी, यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया। हमें खेलते हुए देखने और उन्हें जीत दिलाने के लिए यहां आए लोगों की संख्या संतोषजनक थी।

सिर्फ इस खेल में ही नहीं, बल्कि पूरे खेल में, खास तौर पर हमारे स्पिनरों से, जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो बहुत ज़्यादा उम्मीदें होती हैं। हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका फ़ायदा उठाते हैं। बहुत मजबूत दिमाग, अपने आस-पास के दबाव से कभी भी परेशान नहीं होता, यही वजह है कि हम उसे मध्य चरण में रखना चाहते थे, जब वह बल्लेबाजी करता है और स्थिति के हिसाब से सही शॉट खेलता है, वह दूसरों को हार्दिक की तरह खुलकर खेलने की आजादी देता है। उसमें कुछ अलग है। जब हम ऐसी पिचों पर खेलते हैं, तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज़ कुछ अलग करें। उसने हमारे लिए टूर्नामेंट में शुरुआत नहीं की, लेकिन जब उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 5 विकेट लिए, तो हम उसका पूरा फायदा उठाना चाहते थे।

49वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर टीम इंडिया को दिलाई जीत

भारत ने 9 महीने के अंदर दूसरा आईसीसी टाइटल जीत लिया है। टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था।

IMG 20250310 WA0012
रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए।

भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76, श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में कुलदीप यादव का रोल बहुत बड़ा रहा। उन्होंने 2 ओवर के अंदर रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को पवेलियन भेजा।

वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में महज 30 रन देकर 1 विकेट लिया, जडेजा ने ही 49वें ओवर में विनिंग बाउंड्री लगाई। 252 रन के टारगेट के सामने भारत को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप की।

IMG 20250310 WA0009 IMG 20250310 WA0010

रोहित ने तेजी से फिफ्टी लगाई, उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 76 रन बनाए। उनकी पारी ने टीम को मैच से बाहर नहीं जाने दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने मजबूत शुरुआत की थी। कुलदीप यादव 11वां ओवर फेंकने आए, उन्होंने पहली ही गेंद पर सेट बैटर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया।

IMG 20250310 WA0008

उन्होंने अगले ओवर में केन विलियमसन को भी कैच करा दिया। 2 बड़े विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोरिंग रेट गिर गया और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहले पावरप्ले में 69 रन बना दिए। मिडिल ओवर्स में टीम ने 4 विकेट गंवा दिए, टीम इस दौरान 103 रन ही बना सकी। आखिरी 10 ओवर में टीम ने 79 रन बनाए और स्कोर 251 तक पहुंचा। डेरिल मिचेल ने 63 रन की पारी खेली।

IMG 20250310 WA0007

भारत से मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।252 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया से ओपनर्स ने 105 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन 31, रोहित 76 और विराट 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। यहां से श्रेयस ने 48 और अक्षर ने 29 रन बनाकर टीम को संभाला। आखिर में राहुल ने 34, हार्दिक पंड्या ने 18 और रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

IMG 20250310 WA0011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े