Header banner

पुलवामा अटैक का बदला: …जब भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट पर की थी एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike), कई आतंकी शिविरों को कर दिया था ध्वस्त

admin
IMG 20230226 WA0004

4 साल पहले भारत ने पुलवामा अटैक का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट पर की थी एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike), कई आतंकी शिविरों को किया नष्ट

मुख्यधारा डेस्क 

4 साल पहले आज के दिन भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक की थी। 14 फरवरी साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। आत्मघाती बम हमले ने पूरे देश का सीना छलनी कर दिया था। हमले में सीआरपीएफ के 46 जवान शहीद हो गए थे।

पुलवामा अटैक का बदला लेने के लिए केंद्र सरकार पर भी भारी दबाव था। 26 फरवरी रात करीब 3 बजे को भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था।

जब भारत के लड़ाकू विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों पर कहर बनकर टूटे थे। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी।

सेना की एयर स्ट्राइक में 250 से 300 के करीब आतंकी मारे गए थे। भारत की इस कार्रवाई की पाकिस्तान को उस समय भनक लगी जब सेना के विमान सुरक्षित भारतीय सीमा में आ चुके थे। इस तरह से भारत ने 14 फरवरी को हुए आतंकी हमलों का बदला ले लिया था। पाकिस्तान की तरफ से बाद में कहा गया कि भारत ने वायु सीमा का उल्लंघन किया है।

एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। भारत ने कहा कि उसने आतंकी शिविरों को निशाना बनाया है। इसमें किसी नागरिक की जान नहीं गई है। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।

आतंकियों ने सीरआरपीएफ के 78 काफिलों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया था। इस आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। देश में राजनीति भी खूब हुई। विपक्ष मोदी सरकार को घेरने लगा। ऐसे में सरकार भी दबाव में आ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी।

Next Post

ग्राम तिवाड़, Tehri की पगडंडियों में प्रातःकाल भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री धामी। कृषि यंत्र से खेत की जुताई में आजमाया हाथ

ग्राम तिवाड़, टिहरी (Tehri) की पगडंडियों में प्रातःकाल भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री धामी। कृषि यंत्र से खेत की जुताई में आजमाया हाथ पावर वीडर (आधुनिक कृषि यंत्र) से की खेतों की जुताई टिहरी/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को […]
dhami 1 8

यह भी पढ़े