Header banner

उत्तरकाशी डीएम ने किया यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) व यात्रा पड़ाव में पानी और कोल्ड ड्रिंक बोतलों में लगे क्यूआर कोड का निरीक्षण

admin
neeraj 1 1

उत्तरकाशी डीएम ने किया यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) व यात्रा पड़ाव में पानी और कोल्ड ड्रिंक बोतलों में लगे क्यूआर कोड का निरीक्षण

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यमुनोत्री धाम सहित जानकीचट्टी एवं प्रमुख यात्रा पड़ाव में पानी और कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों में लगे क्यूआर कोड का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

दुकानदारों, होटल, ढाबा संचालकों को पानी, कोल्ड ड्रिंक के थोक विक्रेताओं से क्यूआर कोड लगी बोतलें क्रय एवं विक्रय करने के निर्देश दिए। बिना क्यूआर कोड लगी पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों को कतई भी क्रय-विक्रय करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बिना क्यूआर कोड लगी पानी और कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों को बेचते हुए पाया गया तो उनसे अर्थदंड वसूली के साथ ही चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढें : केदारनाथ धाम में हादसा (Accident in Kedarnath Dham) वित्त नियंत्रक Amit Saini की दर्दनाक मौत पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय की मार्मिक श्रद्धांजलि आप भी पढ़ें

जिलाधिकारी ने जिले के दोनों धाम आ रहें देश- विदेश के श्रद्धालुओं से प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर अपेक्षित सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की क्यूआर कोड लगी बोतलों के क्रय करने पर रिफंड की व्यवस्था की गई है।

प्रमुख यात्रा पड़ाव एवं यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर जगह-जगह संग्रहण केंद्र बनाए गए है। जहां कोई भी व्यक्ति खाली प्लास्टिक की बोतलें जमा कर अपना रिफंड वापस ले सकता है। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिष्ठानों को रिसाइकिल कम्पनी से क्यूआर कोड क्रय करने पर जोर दिया। तथा प्लास्टिक मुक्त को लेकर अपेक्षित सहयोग मांगा।

यह भी पढें : Kedarnath dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, बाबा के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

इस दौरान एसपी अपर्ण यदुवंशी भी उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रांड दून सिल्क (Brand Doon Silk) की बेहतर ब्रांडिंग करने के लिए मिले महत्वपूर्ण सुझाव

ब्रांड दून सिल्क (Brand Doon Silk) की बेहतर ब्रांडिंग करने के लिए मिले महत्वपूर्ण सुझाव देहरादून/मुख्यधारा भारत सरकार के अपर सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण,संजीव कुमार ने अपने 1 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम मे उत्तराखंड को आपरेटिव रेशम फेडरेशन के मुख्यालय […]
d 1 12

यह भी पढ़े