iPhone 15: मोबाइल की दुनिया में एप्पल का फिर धमाका, आईफोन 15 किया लॉन्च, भारत समेत दुनिया भर में दिखी दीवानगी, यह है कीमत और फीचर्स
मुख्यधारा डेस्क
मौजूदा समय में मोबाइल के बिना लोगों की जैसे जिंदगी ही अधूरी सी है। भारत ही नहीं दुनिया भर में आज लोगों के पास एक से एक महंगे एंड्रॉयड फोन हाथों में मिल जाएंगे। लेकिन एप्पल कंपनी के आईफोन वालों की बात कुछ और होती है।
एप्पल फोन अगर किसी के पास है लोगों की निगाहें उसके मोबाइल पर आकर टिक जाती है। इसके साथ युवाओं में भी आईफोन का क्रेज पिछले तीन दशक से बरकरार है।
मंगलवार रात करीब 11 बजे एक बार फिर से एप्पल कंपनी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया मुख्यालय में आईफोन 15 सीरीज को धमाकेदार अंदाज में ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया। इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर भारत में भी सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक प्रमुखता दी गई। जैसे ही रात करीब 11:00 बजे आईफोन सीरीज का यह फोन लॉन्च हुआ गूगल पर भी खूब ट्रेंड होने लगा। अभी भी यह खबर गूगल पर ट्रेंडिंग की शुमार में हैं।
इवेंट की शुरुआत कंपनी की सीईओ टिम कुक ने एपल वॉच सीरीज 9 की लॉन्चिंग के साथ थी। इवेंट में सबसे पहले एप्पल वॉच सीरीज 9 ही पेश की गई। इसमें एस 9 चिपसेट दिया गया है, जिसे अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट दिया गया है। नई वॉच को री-डिजाइन किया गया है। अब आइए जानते हैं कंपनी ने इस बार आईफोन में क्या नया धमाका किया है।
iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसने स्पेसिफिकेशन्स एक समान है, जबकि प्रो वेरिएंट के फीचर्स लगभग समान है। लेकिन प्राइसिंग अलग है। आइए इन सभी की इंडियन प्राइसिंग, प्री बुकिंग और सेल डेल के बारे में जानते हैं।
एप्पल ने अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज और एपल वॉच सीरीज 9 लॉन्च की। इसके अलावा एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की है। कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जो पहले से 4 गुना ज्यादा है।
यह भी पढें : कभी दार्जिलिंग को टक्कर देती थी चौकोड़ी की चाय (Chaukodi’s tea)
भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹89,900 है।
वहीं आईफोन-15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹1,34,900 और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट ₹1,59,900 में मिलेगा। नया आईफोन और एपल वॉच 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। ये 22 सितंबर से मिलने लगेंगे। ‘वंडरलस्ट’ एप्पल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट है। पहला आईफोन 2007 में स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। तब से अब तक दुनिया में 230 करोड़ से ज्यादा आईफोन बिक चुके हैं।
एप्पल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स बनाना शुरू किया था। iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के साथ A17 PRO बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो कि दुनिया का पहला 3 नैनोमीटर वाला प्रोसेसर है। इसे तीन नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है।
इस प्रोसेसर का न्यूरल इंजन पहले के मुकाबले 20 गुना फास्ट है। iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल के साथ आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। इसकी जगह नया एक्शन बटन दिया गया है। इसकी मदद से फोन को साइलेंट करने के अलावा फ्लाइट मोड जैसे कई सारे काम किए जा सकेंगे। iPhone 15 pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 pro max की शुरुआती कीमत 1199 डॉलर है।
बता दें कि आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल को भी इसी कीमत पर पेश किया गया था। अब आईए जानते हैं भारत में नए आईफोन की कीमत क्या है।
iPhone 15: ₹79,900, iPhone 15 Plus: ₹89,900, iPhone 15 Pro: ₹1,34,900 iPhone 15 Pro Max: ₹1,59,900 है। फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा, जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी।