Header banner

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में नये कुलपति बने जे कुमार, जसोला होंगे डीम्ड में डीजी

admin
gra 1

देहरादून/मुख्यधारा 

पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ जे. कुमार ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। लगातार तीन बार इस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ संजय जसोला ने उन्हें यह कार्यभार सौंपा। डॉ. संजय जसोला को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में महानिदेशक बनाया गया है।

पंतनगर विश्वविद्यालय में साढ़े तीन दशक से अधिक समय तक डीन, कुलसचिव और फिर कार्यकारी कुलपति रहे डॉ जे कुमार ने आज नये कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रख्यात शिक्षाविद डॉ जे कुमार के नाम दस पेटेंट दर्ज हैं और राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में उनके 120 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

gra 2

आज शाम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में निवर्तमान कुलपति डॉ जसोला को शिक्षकों ने उनके कार्यकाल के अनुभव और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर डॉ जसोला ने मलेशिया, यूरोप, सिंगापुर समेत तमाम देशों के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष व चांसलर डॉ कमल घनशाला ने उन्हें केंद्र सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठान से कुलपति पद पर यहां लाकर बहुत सारी चुनौतियों के लिए उन पर विश्वास व्यक्त करने के साथ ही लगातार सधे हुए मार्गदर्शन से आगे बढ़ने की राह दिखाई। उनकी कामयाबी का श्रेय डॉ. घनशाला को जाता है।

वक्ताओं ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को शिक्षा की क्वालिटी, नये शोधों और प्लेसमेंट में मिली कामयाबियों के लिए डॉ. संजय जसोला की कुशलता और डॉ. घनशाला के नेतृत्व की मुक्त कंठ से सराहना की। समारोह में नये कुलपति डॉ जे कुमार ने डॉ संजय जसोला को शिक्षकों की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया।

समारोह को प्रो-वाइस चांसलर डॉ ज्योति छाबड़ा, कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया, निदेशक इंफ्रा. डॉ सुभाष गुप्ता, निदेशक फार्मेसी डॉ नरदेव सिंह, डीन डॉ विजय गुप्ता, डीन रिसर्च डॉ राजेश उपाध्याय, एचओडी सीएस डॉ नवीन गर्ग, एचओडी मैथ्स डॉ नीरज धीमान, एचओडी पीडीपी पी ए आनंद, एचओडी मास कॉम विक्रम रौतेला, डॉ महेश मनचंदा, डॉ अमित मिश्रा, डॉ हिमांशु करगेती, नितिन राठौर ने भी संबोधित किया। संचालन डीन मैनेजमेंट डॉ विशाल सागर ने किया। हल्द्वानी कैम्पस के निदेशक डॉ मनीष बिष्ट और भीमताल कैम्पस के निदेशक डॉ मनोज लोहनी ने इस समारोह में ऑनलाइन भागीदारी की।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निवर्तमान कुलपति डॉ संजय जसोला फोटो ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति पद से विदाई पर डॉ संजय जसोला को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए नए कुलपति डॉ जे कुमार

 

यह पढ़े : Big breaking: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर भर्ती। लास्ट डेट 17 दिसंबर

 

यह पढ़े : Big Breaking : वन विभाग में IFS अधिकारियों के बंपर तबादले। विनोद कुमार बने प्रमुख वन संरक्षक(HoFF )

Next Post

सेवा प्रदाता राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बेहद जरूरी : महाराज

सेवा क्षेत्र में कार्य किया जाना बेहद जरूरी हैं  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य कर सेवा संघ के अधिवेशन का किया शुभारंभ   देहरादून/मुख्यधारा  प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि […]
maharaj 1

यह भी पढ़े