Header banner

मुख्यमंत्री धामी ने यूएई दौरे में अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर की कारसेवा

admin
l 1

मुख्यमंत्री धामी ने यूएई दौरे में अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर की कारसेवा

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूएई दौरे के दौरान बुधवार को अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर कारसेवा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अबू धाबी में यह अदभुत हिन्दू मन्दिर बन रहा है। यहां पर हिन्दू धर्म को स्थापित करने और मन्दिर का निर्माण का जो कार्य चल रहा है, यह हम सबके लिए गौरव के क्षण हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से इस मन्दिर का कार्य हो रहा है। उनके नेतृत्व में भारत को विश्व के अन्दर मान-सम्मान और अलग पहचान मिल रही है।

l 2

यह भी पढें : लैंटाना (lantana) का आक्रमण एक समस्या क्यों है?

मुख्यमंत्री ने इस भव्य हिन्दू मन्दिर के निर्माण के लिए लगे सभी संयोजनकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हिन्दू मन्दिर सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों, सद्भाव और हिन्दू परंपराओं को बढ़ावा देने का कार्य भी करेगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।

यह भी पढें : उत्तराखण्ड के 51 सीमान्त ग्रामों का विलेज एक्शन प्लान (Village Action Plan) 23 अक्टूबर तक भारत सरकार को भेजा जाएगा

Next Post

देवभूमि नकली दवा (fake medicine) के धंधेबाजों के लिए राज्य सॉफ्ट टारगेट बन गया

देवभूमि नकली दवा (fake medicine) के धंधेबाजों के लिए राज्य सॉफ्ट टारगेट बन गया डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड में नकली दवाओं का जाल फैलता जा रहा है या यूं कह लीजिए कि नकली दवा के धंधेबाजों के लिए राज्य […]
m 1 5

यह भी पढ़े