Header banner

श्री केदारनाथ (Kedarnath) की पंचमुखी डोली शीतकालीन स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से धाम के लिए प्रस्थान

admin
FB IMG 1651497911843

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ(Kedarnath) की पंचमुखी डोली ने आज शीतकालीन स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से धाम के लिए प्रस्थान किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पंचमुखी डोली का पहला पड़ाव व रात्रि प्रवास विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में होगा।

FB IMG 1651497900821

वेद मंत्रोच्चार व धार्मिक परंपराओं के बीच सोमवार को बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति ने चल विग्रह डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व केदारनाथ(Kedarnath) के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी टी. गंगाधर लिंग बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति को पंचकेदार गद्दीस्थल के गर्भगृह से सभामंडप में विराजमान किया।

FB IMG 1651497918986

उन्होंने बताया कि 3 मई (मंगलवार) को डोली गुप्तकाशी से प्रातः 8 बजे प्रस्थान करते हुए फाटा में प्रवास किया जाएगा। 4 मई को फाटा से गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड के लिए रवाना होगी तथा रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन (5 मई) को पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ(Kedarnath) धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 6 मई (शुक्रवार) को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

Next Post

बिग ब्रेकिंग: चंपावत विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम तय। इस दिन होगा मतदान व 3 जून को रिजल्ट

देहरादून। चंपावत विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। यहां आगामी 31 मई को मतदान होगा, जबकि 3 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा। बताते चलें की चंपावत सीट को सिटिंग विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर […]
IMG 20220502 WA0060

यह भी पढ़े