Header banner

सुर्खियां : जानिए पीएम मोदी की ‘जैकेट’ (PM Modi’s jacket) और मल्लिकार्जुन खड़गे का ‘मफलर’ सोशल मीडिया पर क्यों कर रहे हैं ट्रेंड!

admin
IMG 20230208 WA0097
  • प्रधानमंत्री की जैकेट और मल्लिकार्जुन खड़गे का मफलर बना सुर्खियों में
  • भाजपा ने पीएम मोदी के पहनावे को सादगी भरा बताया तो कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज

मुख्यधारा डेस्क 

बजट सत्र के दौरान बुधवार को संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहनी नीली जैकेट और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गले में मफलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बने हुए हैं। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के गले में महंगे मफलर को लेकर तंज कसा।

संसद के बजट सत्र में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीच दी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर अडाणी से रिश्ते को लेकर सवाल पूछे, लेकिन चर्चा में आया उनका मफलर। उन्होंने फ्रांस के फैशन ब्रांड लुई वितॉ का मफलर पहना हुआ था।

 

वहीं, पीएम मोदी प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई खास जैकेट पहनकर संसद पहुंचे थे।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की।‌‌ एक फोटो में पीएम मोदी प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइकल कर बनाई गई जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।

IMG 20230208 WA0095

वहीं दूसरी तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मफलर डाले हुए नजर आ रहे हैं। शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि खड़गे ने जो स्कार्फ पहना है, वह Louis Vuitton कंपनी का है। उन्होंने एक और स्क्रीन शॉट शेयर किया। इसमें इस स्कार्फ की कीमत 56,332 रुपए बताई गई है।

पूनावाला ने लिखा, टेस्ट अपना अपना, संदेश अपना अपना। पीएम मोदी ने ब्लू जैकेट पहनी, जो रिसाइकल की गई बोतलों से बनी है। यह जैकेट जलवायु परिवर्तन से लड़ने का संदेश दे रही है।

वहीं, खड़गे जी ने महंगा LV scarf पहना और वे बात गरीबी की कर रहे हैं। पूनावाला ने खड़गे को LV गरीबी एक्सपर्ट भी बताया।

दरअसल, प्रधानमंत्री ने इस दौरान जो जैकेट पहनी वो प्लास्टिक की खराब बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई है। इसे सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पीएम मोदी को भेंट की थी।

इंडियन ऑयल के अनुसार, एक यूनिफॉर्म को बनाने में कुल 28 बोतल को रिसाइकिल किया जाता है। कंपनी की योजना हर साल 10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल करने की है। इससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी और पानी की भी भारी बचत होगी। कॉटन को कलर करने में भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि पॉलीस्टर की डोप डाइंग की जाती है। इसमें पानी की एक बूंद का भी इस्तेमाल नहीं होता है।

आईओसी की योजना PET बोतलों का इस्तेमाल करके सशस्त्र बलों के लिए नॉन-कॉम्बैट यूनिफॉर्म बनाने की भी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया।

प्रधानमंत्री ने भाषण में राहुल गांधी के अडाणी पर पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी की पूरी स्पीच में अडाणी का जिक्र तक नहीं था। हालांकि प्रधानमंत्री विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज जरूर कसते रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके बयान से समझ आ गया है कि वे अडाणी को बचा रहे हैं। इसके पीछे कई सारे कारण हैं। मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सच्चाई उजागर हो रही है। राहुल ने ट्वीट भी किया- न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे, प्रधानमंत्री जी बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे।

IMG 20230208 WA0096

1

Next Post

सीएम धामी (CM Dhami) पहुंचे अपने पुराने विद्यालय, बच्चों के बीच स्कूली दिनों को याद कर हुए भावुक

सीएम धामी (CM Dhami) पहुंचे अपने पुराने विद्यालय, पुरानी यादें की साझा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से किया संवाद, बढ़ाया हौसला थारू राजकीय इण्टर कॉलेज पहुंचे सीएम धामी बच्चों के बीच स्कूली दिनों को याद कर हुए भावुक […]
IMG 20230209 WA0001

यह भी पढ़े