देहरादून। हरिद्वार जनपद से दो लोगोंं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब उत्तराखंड में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या ३३ पहुंच गई है। आज 99 सेंपल में से 97 निगेटिव, जबकि दो लोगों की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है।
मंगलवार सायं तक राहत महसूस की जा रही थी कि 7 अप्रैल को प्रदेश में कोई भी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं आई, लेकिन यह रात देर रात्रि तक भी नहीं टिक पाई और रुड़की के युवक में कोरोना की पुष्टि हो गई। 22 वर्ष का यह युवक ज्वालापुर के पांवधोई का निवासी है।
जानकारी के अनुसार वह 14 फरवरी को ज्वालापुर से मेरठ एक जमात में गया था और वहां से 27 मार्च को वापस आया था।
वहीं आज एक और कोरोना पॉजीटिव का मामला हरिद्वार जनपद से ही सामने आया है। बताया गया कि दोनों जमाती हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने भी की है। इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 हो गया है।
हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। यह उत्तराखंड में शुरुआती कोरोना संक्रमित हैं।