देहरादून/मुख्यधारा
यह जानकर आपको शायद हैरानी होगी कि तिब्बती समुदाय के लोग भी हिन्दू रीति-रिवाजों से प्रभावित हो रहे हैं, किंतु यह सच है। गत दिवस देहरादून स्थित लक्खीबाग श्मशान घाट में ऐसा ही एक मामला देखने में आया है। हुआ यूं कि गत दिवस 25 नवंबर 2021 को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में लोग लक्खीबाग स्थित श्मशान घाट में गए हुए थे।
वहां उन्होंने पाया तिब्बती समुदाय के लोग भी अपने एक परिजन के अंतिम संस्कार में लक्खीबाग पहुंचे हुए हैं। यही नहीं वे अपने धार्मिक रीति-रिवाज की प्रक्रिया भी संपन्न करवा रहे थे। वहां मौजूद एक संवाददाता ने जब तिब्बती समुदाय के एक व्यक्ति से इस बारे में पूछा गया तो कि उनका कहना था कि वे लोग सहस्त्रधारा रोड स्थित तिब्बती कालोनी से आए हुए हैं। उस व्यक्ति ने बताया कि उनका 90 वर्षीय एक बुजुर्ग परिजन की मौत हो गई है।
हम लोग चूंकि हिंदू रीति-रिवाजों से बहुत प्रभावित हैं, ऐसे में उनके अंतिम संस्कार रीति-रिवाज के साथ संपन्न करवाना चाहते हैं। अभी हमारे गुरूजी भी आने वाले हैं, उसके बाद पूजा-पाठ व विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उपरोक्त वीडियो में आपने देखा होगा कि किस तरह से पूर्ण श्रद्धा के साथ तिब्बती समुदाय के लोग लक्खीबाग स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करवा रहे हैं।